टोल प्लाजा कर्मियों ने मांगे न मानने पर दी संघर्ष की चेतावनी

toll-plaza-worker-given-memorendum-manager-toll-plaza-pd-aggarwal.jpg

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। होशियारपुर-टांडा मार्ग पर स्थित लाचोवाल टोल प्लाजा कर्मियों ने अपनी मांगों के संबंध में एक मांगपत्र मैनेजर को सौंपा। इसमें उन्होंने मांग की कि टोल प्लाजा कंपनी द्वारा अपने कर्मियों के साथ लगातार धक्केशाही की जा रही है।

Advertisements

लाचोवाल टोल प्लाजा वर्करों ने मैनेजर को सौंपा मांगपत्र

इस संबंधी पहले भी काफी बार कहा जा चुका है, मगर कोई असर नहीं हो रहा। कर्मियों ने बताया कि उन्होंने मांग की थी कि कर्मियों को उनका बनता मेहनताना दिया जाए, परन्तु कंपनी ने धक्केशाही करते हुए इसे और कम कर दिया व वर्करों के पद बदल दिए गए। उन्होंने मांग की कि वर्करों के साथ धक्केशाही बंद करके लेबर कानून अनुसार मेहनताना दिया जाए और उन्हें पहले की तरह ही काम दिए जाएं।

अगर उनकी मांगे न मानी गई तो टोल प्लाजा वर्कर यूनियन पंजाब इसका कड़ा विरोध करेगी, जिसकी सारी जिम्मेदारी कंपनी की होगी। इस अवसर पर कुलविंदर लाल, रोशन लाल, सुरजीत सिंह, उपासना, प्रदीप सिंह, जगदीप सिंह, गुरदेव सिंह, शिव कुमार, कुलविंदर सिंह सहित अन्य यूनियन सदस्य मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here