जिले में लगाए गए सुविधा कैंप, 199 लोगों के बुढ़ापा व अन्य पैंशन संबंधी भरे गए फार्म

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। जिला सामाजिक सुरक्षा अधिकारी श्री मुकेश गौतम ने बताया कि सामाजिक सुरक्षा, महिला व बाल विकास विभाग की हिदायत अनुसार जिले के अलग-अलग ब्लाकों में बुढ़ापा पैंशन व अन्य वित्तिय सहायता स्कीमों के अंतर्गत सुविधा कैंप लगाए गए। इस संबंध में ब्लाक होशियारपुर-2 के गांव फुगलाना, ब्लाक टांडा के गांव मियाणी, ब्लाक दसूहा के गांव पंधेर व ब्लाक हाजीपुर के गांव नंगल बिहालां में संबंधित ब्लाक विकास प्रोजैक्ट अधिकारियों के अंतर्गत काम कर रहे स्टाफ की ओर से सुविधा कैंप लगाए गए।

Advertisements


जिला सामाजिक सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि उक्त ब्लाकों में लगाए गए सुविधा कैंप में 199 लोगों की ओर से बुढ़ापा पैंशन, विधवा पैंशन, आश्रित बच्चों की पैंशन व दिव्यांग व्यक्तियों के पैंशन के फार्म भरे गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here