चौहाल स्कूल में शहीदे आजम भगत सिंह के जन्म दिवस के मौके पर बच्चों के पोस्टर मेकिंग, भाषण तथा क्विज मुकाबले करवाए

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। जिला शिक्षा अधिकारी सैकेंडरी गुरशरण सिंह, उप जिला शिक्षा अधिकारी धीरज विशिष्ट तथा शिक्षा सुधार कमेटी के चेयरमैन शैलेंद्र ठाकुर के निर्देशानुसार सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल चौहाल में शहीदे आजम भगत सिंह के जन्म दिवस के मौके पर बच्चों के पोस्टर मेकिंग, भाषण तथा क्विज मुकाबले करवाए गए। स्कूल इंचार्ज लेक्चरर संदीप कुमार सूद की अध्यक्षता में करवाए गए कार्यक्रम में सबसे पहले शहीद ए आजम भगत सिंह की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर संदीप कुमार सूद ने कहा कि शहीदों ने अपनी कुर्बानियां देकर हमें आजादी ले कर दी है। अब इसकी संभाल करना हम सबकी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि हमें शहीदों के बताए मार्ग पर चलकर देश की तरक्की तथा आपसी भाईचारा बनाकर रखने में सहयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जो कोम अपने शहीदों को भूल जाती है वह आगे नहीं बढ़ पाती।

Advertisements

इस उपरांत लेक्चरर लवजिंदर सिंह,राजीव भारद्वाज, जसप्रीत कौर,रितु वर्मा की अध्यक्षता में करवाए गए मुकाबलों में भाषण मुकाबलों में पूनम पहले, फिजा दूसरे और खुशबू तीसरे स्थान पर रही। जबकि पोस्टर मेकिंग मुकाबलों में खुशी पहले,हरमन दूसरे तथा दीपक तीसरे स्थान पर रहे। क्विज मुकाबलों में स्वीकृति ,तनु बा संजना की टीम पहले स्थान पर रही। विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया गया। इस उपरांत विद्यार्थियों व स्टाफ सदस्यों ने शहीदे आजम भगत सिंह के जन्म दिवस पर उनके बताए रास्ते पर चलने की शपथ ग्रहण की। इस मौके पर लेक्चरर बलविंदर कौर,लेक्चरर पूनम विरदी,लेक्चरर अशोक कालिया, लेक्चरर बलवीर कुमार, नरेश वशिष्ट, परमजीत कौर, सुनील कुमार, रछपाल सिंह, अंकुर शर्मा, सुनीता, रजत शर्मा, मनजिंदर कौर, नवनीत कौर, रजनीश डडवाल, कंवलदीप कौर, आकाशदीप कौर आदि भी उपस्थित थे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here