कर्मवीर बाली ने साथियों सहित टांडा रोड की टूटी सडक़ों की मुरम्मत हेतु जिलाधीश के नाम सौंपा ज्ञापन

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। जिलाधीश के नाम असिस्टैंट कमिशनर संदीप तिवाड़ी को एक मैमोरैंडम टांडा रोड की टूटी सडक़ों की मुरम्मत के बारे में दिया गया। इस अवसर पर संदीप तिवाड़ी ने ने बताया कि जितनी भी हाईवे सडक़े हैं वो नैशनल हाईवे अथार्टी आफ इंडिया के अधीन आती है हम तो मुरम्मत भी नहीं करवा सकते और इनका ठेकेदार भी काम छोड़ गया है। इस अवसर पर कर्मवीर बाली ने कहा कि अगर यह काम केन्द्र सरकार के अधीन आता है तो हमारे मैंबर ऑफ पार्लियमैंट सोम प्रकाश जी क्या कर रहे हैं, जो काम इन्होंने करना था वो काम ब्रहमशंकर जिम्पा कर रहे हैं। इन्होंने आज तक संबंधित विभाग पर एक्शन क्यों नही लिया जबकि इनके मुताबिक फंड केन्द्र सरकार द्वारा भेजा गया है।

Advertisements

\क्या वही एक ठेकेदार है जो कार्य कर सकता है दूसरा नहीं कर सकता। वैसे भी जब से सोम प्रकाश जी जि़ला होशियारपुर से सांसद बने हैं तब से कोई ऐसा काम नहीं हुआ जिससे इन्हें याद किया जाये। कर्मवीर बाली ने कहा कि 2 साल पहले वार्ड नम्बर 50 में एक कम्युनिटी हाल बनाने की मांग की थी जो आज तक पूरी नही हो सकी। सडक़े बनाना तो बहुत दूर की कौड़ी है। इससे पार्टी को कमज़ोर करने के सिवा कोई कार्य नही हो रहा। कर्मवीर बाली ने कहा सांसद साहिब अपना फंड जारी करें और सडक़ों की मुरम्मत करवायें। ऐसा व्यवहार न करें जैसी होशियारपुर की जनता पड़ौसी देश से सम्बन्ध रखती हो। कार्य करवायें और जनता का दिल जीतें। इस अवसर पर जनरल सचिव नरिन्दर सिंह उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here