हिमाचल प्रदेश में चुनावों के मद्देनजर एसएसपी के निर्देश पर विभिन्न थानों द्वारा की जा रही वाहनों की चैकिंग

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। एसएसपी होशियारपुर सरताज सिंह चाहला द्वारा 12 नवंबर 2022 को हिमाचल प्रदेश में होने जा रहे विधानसभा चुनावों के मद्देनजर होशियारपुर जिला के साथ लगती हिमाचल प्रदेश की सरहद व होशियारपुर जिला होशियारपुर पुलिस द्वारा लगाए गए अंतरराज्य नाकों की चैकिंग की गई। चैकिंग दौरान मंगूवाल नाके पर एसएसपी होशियारपुर द्वारा खुद पहुंचकर सभी हालातों का खुद जायजा लिया गया। उन्होंने कहा कि बताया कि हिमाचल प्रदेश में चुनावों के संबंध में एसपी जिला ऊना और एसपी जिला कांगड़ा के साथ रोजाना स्तर पर तालमेल किया जा रहा है ताकि चुनावों दौरान किसी भी किस्म की कोई लॉ एंड आर्डर संबंधी समस्या ना आए और चुनावी माहौल आसानी से संपूर्ण हो सके।

Advertisements

इसके साथ ही उन्होंने यह जानकारी दी कि होशियारपुर जिला के थाना गढ़शंकर, चब्बेवाल, सदर होशियारपुर, हरियाना, मुकेरियां, हाजीपुर और तलवाड़ा की हदों जिला ऊना और जिला कांगड़ा के साथ लगती है, जो इन हदों पर करीब 11 इंटर स्टेट नाके लगे हुए है। जिन पर लगातार 24 घंटे पुलिस फोर्स और सीसीटीवी कैमरों की मदद के साथ हर आने-जाने वाले वाहन की चैकिंग और निगरानी रखी जा रही है ताकि कोई भी आसामाजिक तत्व किसी भी अनहोनी घटना को अंजाम न दे सके। जिससे हिमाचल प्रदेश के चुनाव प्रभावित न हो और न ही कोई समगलर किसी भी तरह का नशा या शराब की तस्करी कर सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here