सरबत दा भला ट्रस्ट ने कैंप का किया आयोजन

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)रिपोर्ट: राकेश भार्गव। आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव पर नैशनल कानूनी सेवाएं अथॉरिटी की देखरेख में सचिव जिला कानूनी सेवाएं द्वारा विशेष कैंप का आयोजन माउंट कार्मल स्कूल कक्कों होशियारपुर में किया गया। इस कैंप में न्यायाधीश जे पी एस खुरमी विशेष रूप से उपस्थित हुए। अलग-अलग काउंटर लगाकर जहां लोगों को विशेष सुविधाएं दी गईं, वहीं जानी पहचानी, लोक सेवा में पूर्ण रूप से समर्पित सरवत दा भला ट्रस्ट द्वारा भी मुफ्त शुगर चैकअप कैंप लगाया गया। प्रधान आज्ञा पाल सिंह साहनी ने बताया कि इस कैंप में लैब टैक्नीशियन वरिंद्र द्वारा 51 लोगों की शुगर चेक की गई। एक प्रार्थी द्वारा यूपीएससी की पढ़ाई के लिए सहयोग देने की प्रार्थना भी की गई।

Advertisements

जिसे स्वीकार करने हेतु ट्रस्ट के मुख्य कार्यालय पटयाला भेजा जा रहा है। पुरुषोत्तम सैनी ने बताया कि आज 20 गरीब बच्चों को स्कूल के लिए कापियां पेन तथा टिफन भी दिए गए। राकेश भार्गव ने सरबत दा भला ट्रस्ट के सर्वे सर्वा डॉक्टर एसपी सिंह ओबरॉय जी द्वारा समाज सेवा में किए जा रहे कार्यों का पूर्ण विवरण देते हुए बताया कि होशियारपुर में भी उन द्वारा सेवा के क्षेत्र में मील पत्थर स्थापित करते हुए गुरुद्वारा श्री कलगीधर होशियारपुर में क्लीनिकल लैब खोली गई है। जहां नाम मात्र शुल्क से ब्लड के सभी टेस्ट किए जा रहे हैं। भार्गव ने बताया कि डॉ ओबरॉय द्वारा सिविल अस्पताल होशियारपुर में 1 तथा नारद हस्पताल में 3 डायलसिस मशीनें लगाई गई हैं। जहां बहुत ही कम रेट पर जरूरतमंदों का डायलिसिस किया जा रहा है। जगमीत सिंह सेठी ने अपराजिता जोशी सीजेएम कम सचिव जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी को बधाई देते हुए कहा कि उन द्वारा किए गए प्रबंध अति उत्तम थे। ऐसे कैंपों से लोगों में कानून के प्रति जागरूकता का आना स्वाभाविक ही है। इस मौके अन्य के अलावा जनरल जे एस बिल्लों, गुरप्रीत सिंह, दिलराज सिंह, एवं नरेंद्र धूर भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here