केन्द्र सरकार को सभी टैक्सपेयरों को 15 अगस्त तथा 26 जनवरी को करना चाहिए सम्मानित: रमन कपूर

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। एम्ज़ एन.जी.ओ. के राष्ट्रीय प्रधान रमन कपूर ने माननीय प्रधानमन्त्री नरिन्द्र मोदी से मांग की कि देश के 6 करोड़ 64 लाख व्यक्ति जो देश की उन्नति और विकास के लिए सरकार को डेढ़ करोड लाख रूपए सरकार को टैक्स के रूप में दे रहे हैं इन इन्कम टैक्स अदाकारो के हितों के लिए केन्द्र सरकार क्या कारवाई कर रही है। अपने पत्र में प्रधान रमन कपूर ने मांग की कि इन्कम टैक्स के रूप में सरकार को इतना पैसा दे रहे हैं मगर इन 6 करोड़ 64 लाख व्यक्तियों के हितों के लिए कोई और उनके अच्छे कार्यों के लिए केन्द्र सरकार तथा राज्य सरकार उन्हें उचित मान-सम्मान नही दे रही।

Advertisements

अमीर करदाता  सरकार को देश की उन्नति और विकास के लिए इतना पैसा देते हैं मगर राज्य सरकारें टैक्स अदाकारों को उनकी बेहतरी के लिए कोई भी कार्य जिससे कि और ज्यादा से ज्यादा लोग प्रोत्साहित हों राज्य सरकारें ऐसा कोई  भी कार्य नही कर रहीं जिससे कि और लाखों लोग अपनी इच्छा टैक्स दें। जो लोग इन्कम टैक्स अदा करते हैं उनके परिवार के सभी सदस्यों का सरकार स्वास्थ्य बीमा योजना तथा अन्य स्कीमें उन्हें प्रदान करे। रमन कपूर ने प्रधानमन्त्री को पत्र में बताया कि टैक्सपेयर स्थायी वॉरियर्स हैं जिनके प्रयासों से देश आर्थिक तौर पर मज़बूत हुआ। केन्द्र सरकार को सभी जो टैक्सपेयर हैं देश के सभी जि़ला हैड क्वाटरों पर उन्हें  15 अगस्त तथा 26 जनवरी को सम्मानित करना चाहिए। वित्त मंत्रालय इन्कम टैक्सों के रिटर्नों के फार्मों को और सरल बनाये। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here