पुराने कार्यकर्ताओ से बनाये रखेंगे संपर्क, अकाली दल को करेंगे मजबूत: अवि राजपूत 

कपूरथला (द स्टैलर न्यूज़) गौरव मढ़िया: कपूरथला(गौरव मढ़िया )हलके में फिर से अकाली दल को मजबूत करने में लगे कपूरथला हलके के सेवादार अवि राजपूत लगातार अकाली दल के सीनियर नेताओ से मुलाकात कर हलके में पार्टी की स्थिति और पार्टी में रह कर पार्टी को नुकसान पहुँचाने वालो की जानकारी दे रहे है।इसी कड़ी के तहत अवि राजपूत ने पंजाब कोओपरेटिव सोसाइटी पंजाब के पूर्व चेयरमेन व अकाली दल के जिला आब्जर्वर फरीदकोट तजिंदर सिंह मिड्डूखेड़ा के साथ मुलाकत कर हलके में अकाली दल की स्थिति के बारे में बताया और हल्के की कमान किसी मेहनती और पार्टी के प्रति समर्पित युवा नौजवान को सौंपने की मांग की।इस दौरान तजिंदर सिंह मिड्डूखेड़ा ने अवि राजपूत को हलके में अकाली दल की मजबूती के लिए कार्य करने और युवाओ को पार्टी के जोड़ने को कहा।

Advertisements

उन्होंने कहा कि पार्टी अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल की ओर से जहां युवाओं को पार्टी के भीतर अधिक सम्मान देने का फैसला किया है।वहीं,युवा नेताओं को भी कोर कमेटी में शामिल करने का निर्णय लिया है।उन्होंने कहा कि जो पार्टी के भीतर महत्वपूर्ण निर्णय सुखबीर सिंह बादल ने लिया है कि एक परिवार एक टिकट उस फैंसले की हर कार्यकर्ता व पदाधिकारी की और से सराहना की जा रही है और पार्टी पहले से अधिक मजबूत हो रही है।इस दौरान अवि राजपूत ने तजिंदर सिंह मिड्डूखेड़ा को विश्वास दिलाया की वह अकाली दल के पुराने और सीनियर नेताओ से मुलाकात कर पार्टी के आधार को हकले में मजबूत करेंगे और कार्यकर्ताओं से संपर्क कर उन्हें पार्टी के काम में लगाएंगे।साथ ही सदस्यता अभियान चलाकर नए कार्यकर्ताओं को जोड़ेंगे।

उन्होंने यह भी कहा कि वह पार्टी के सीनियर,यूथ और पुराने कार्यकर्ताओ से समय समय पर संपर्क बनाये रखेंगे और यह मुहीम लगातार जारी रहेगी।इस अवसर पर अवि राजपूत ने कहा कि शिरोमणि अकाली दल(शिअद) बादल के लिए पूरी निष्ठां और ईमानदारी से काम करने वाले कार्यकर्ताओ को आगे लाने के लिए और पार्टी की मजबूती के लिए बैठकों का दौर शुरू हो चूका है।उन्होंने कहा कि शिरोमणि अकाली दल बादल में संगठनात्मक रूप में बड़े बदलाव किया जाना समय की जरूरत है।वहीं पार्टी के समर्पित वर्करों और नेताओं को अहम जिम्मेदारियां सौंपा जाना भी जरूरी है।इस अवसर पर धीरज नय्यर,कुलदीपक धीर,राजा,सुमित कपूर,परनीत वढेरा आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here