घटिया सड़क निर्माण के कारण कमेटी बाजार में हुए हादसे की उच्चस्तरीय जांच हो तथा घायलों को मिले उचित मुआवजा: भाजपा नेता

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। भाजपा नेताओं पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्ष्ण सूद, जिला उपाध्यक्ष सुरेश भाटिया बिट्टू, शिव कुमार काकू द्वारा जारी प्रेस नोट में कहा गया है कि उन्होंने आज सुबह कमेटी बाजार में जाकर  गत रात्रि कनक से भरी ट्राली  पलटने के कारण  लोगों को आई चोटों वाली जगह का निरीक्षण किया । उस समय नगर निगम द्वारा जे.सी.बी से सड़क पर पड़े गड्ढे  जिसके कारण ट्राली पलटी थी को ठीक करने का काम चल रहा था। मौके पर आर.टी.आई कार्यकर्ता सुदर्शन  बेदी व अन्य इलाके की प्रमुख शख्सियतए  भी उपस्थित थी। मौके पर बताया गया कि सड़क के घटिया निर्माण के कारण व  अधिक वजन होने के कारण ट्राली का पहिया सीवरेज के धंस  गया, जिससे ट्राली पलट गई तथा वहां से गुजर रहे लोगों को गंभीर चोटें आई।

Advertisements

उन्होंने कहा कि भाजपा तथा कई अन्य संस्थाएं पहले भी कई बार इस सड़क के घटिया निर्माण के खिलाफ आवाज उठाते रहे हैं, परंतु प्रशासन  ने ना ही कोई जांच बैठाई  तथा ना ही नगर निगम से इस घटिया निर्माण को दोबारा ठीक ढंग से बनाने के लिए कोई कदम उठाया। भाजपा नेताओं ने कहा कि इस घटना की पूरी जिम्मेदारी नगर निगम पर है, इसलिए इस घटना में घायल हुए लोगों को उनके इलाज के लिए उचित मुआवजा दिया जाये। भाजपा नेताओं  तीक्ष्ण सूद, सुरेश भाटिया बिट्टू, अश्वनी गैंद, पार्षद सुरेंद्र पाल भट्टी, यशपाल शर्मा ने इस हादसे के शिकार नवदीप शर्मा जो कि  आई.बाई.वी अस्पताल में दाखिल जो हैं का वहा जाकर हाल-चाल पता किया। इस घटना में नवदीप शर्मा  के अतिरिक्त उसकी बहन तथा उसका बच्चा भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। नवदीप शर्मा अभी भी और अर्धचेतन अवस्था में है।  कमेटी  बाजार में मौके पर कृष्ण लाल बिल्ला, राकेश डोगरा, वालिया ठेकेदार, फुकेष गुप्ता आदि भी उपस्थित थे।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here