बजवाड़ा स्कूल की भूमि वापस दिलवाकर स्कूल को पूर्ण चलाने के वादे को पूरा करें मंत्री जिम्पा: तीक्ष्ण सूद

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। भाजपा नेताओं पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्ष्ण सूद,जिला उपाध्यक्ष सुरेश भाटिया (बिट्टू), अश्विनी गैंद, कमलजीत सेतिया, जिवेद सूद द्वारा जारी प्रेस नोट में कहा गया है कि आम आदमी पार्टी की सरकार को बने 9 महीने से ऊपर हो चुके हैं ,परंतु आम आदमी पार्टी के नेताओं द्वारा किए गए वादों में से कोई भी काम पूरा नहीं किया गया। उन्होंने होशियारपुर से एम.एल.ए व आम आदमी पार्टी की सरकार में राजस्व मंत्री ब्रह्म शंकर जिंपा को याद दिलाते हुए कहा कि जब पिछली सरकार के कार्यकाल में कांग्रेस के एक बड़े घराने के द्वारा स्कूल चलाने के लिए दान की गई बेश कीमती जगह पूर्व कांग्रेस मंत्री उन्हें ने वापस दिलवाई थी तथा बजवाड़ा के उस साहिब बहादर अमित चंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल जो कि सरकार द्वारा पिछले 100 साल से ऐडेड स्कूल के तौर पर इलाके के गरीब परिवारों के बच्चों को शिक्षा देने का काम कर रहा था उसे बंद करवा दिया था तो उसका विरोध सभी विपक्षी दलों ने किया था।

Advertisements

पूर्व मंत्री की इस घिनोने कार्रवाई के कारण गरीब परिवारों से आते करीब 650 बच्चों को सरकारी शिक्षा की सहुलियत से वंचित होना पड़ा था। इस घटना पर ब्रह्म शंकर जिंपा जो कि अब आम आदमी पार्टी से चुनाव जीतकर मंत्री बन चुके हैं ने बढ़ चढक़र वादा किया था कि उनकी सरकार आने के बाद जमीन वापस दिलवा कर स्कूल को दोबारा स्थापित किया जाएगा ,ता कि गरीब परिवारों के बच्चों को सस्ती शिक्षा की सहुलियत मिल सके। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनने तथा जिम्पा की सरकार बनने के नो महीने बीत जाने के बावजूद भी अभी तक जिम्पा द्वारा किए गए, इस वायदे पर कोई काम शुरू नहीं किया गया, जिससे इलाके के लोगों में काफी निराशा का वातावरण बना हुआ है। उन्होंने श्री जिम्पा को बजवाड़ा सीनियर सेकेंडरी स्कूल को दोबारा शुरू करवा के अपना क्षेत्र के लोगों से साथ किए वादे को पूरा करने की अपील की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here