किड्स पब्लिक स्कूल: बच्चों को श्री गुरु नानक देव जी की शिक्षाओं से अवगत करवाया

program-held-Kids-Public-School-Hoshiarpur-Punjab-on-occasion-Guru-Nanak-Jayanti.jpg

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। किड्स पब्लिक स्कूल बीरबल नगर ऊना रोड में श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर प्रिं. आरती सूद मेहता ने बच्चों को श्री गुरु नानक देव जी के जीवन एवं उनकी शिक्षाओं से अवगत करवाया।

Advertisements

उन्होंने कहा कि श्री गुरु नानक देव जी ने अपनी शिक्षाओं से समाज में फैली अंधेरो को दूर करते हुए प्रकाश का उजाला किया था। इस मौके पर दूसरी कक्षा की छात्रा अगम्या ने बड़े ही सुन्दर ढंग से शब्द गायन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करने वाले बच्चों संबंधी बताया और मंच पर उन्हें आमंत्रित किया।

program-held-Kids-Public-School-Hoshiarpur-Punjab-on-occasion-Guru-Nanak-Jayanti.jpg

इस अवसर पर बच्चों ने शब्द गायन से वातावरण को भक्तिमय बना दिया और सभी को गुरु चरणों के साथ जोड़ा। इस अवसर पर स्कूल स्टाफ एवं विद्यार्थियों ने कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर भाग लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here