रयात बाहरा इंटरनैशनल स्कूल में कार्निवल-कल्चरल फैस्ट आयोजित

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। रयात बाहरा इंटरनैशनल स्कूल में बच्चों के लिए कार्निवल कम कल्चरल फेस्ट बड़ी ही धूमधाम से करवाया गया। यह प्रोग्राम स्कूल के प्रिंसिपल डा. हरदीप सिंह की अध्यक्षता में करवाया गया। इसमें मुख्य मेहमान के तौर पर सीजेएम अपराजिता जोशी शामिल हुई। रयात बाहरा होशियारपुर कैंपस के कैंपस डायरेक्टर डॉ चंद्रमोहन तथा अन्य मेहमान इस कार्यक्रम में शामिल हुए । इस मौके श्रीमति अपराजिता जोशी ने बच्चों को कोर्ट के नियमों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने यह भी बताया कि बच्चे कोई भी केस जैसे शारीरिक शोषण, धोखाधड़ी की अपील आप ही कर सकते हैं। एससी एसटी श्रेणियों में मुआवजे और बिना फीस के सुनवाई की जाएगी।

Advertisements

उन्होंने बच्चों को नेशनल लोक अदालत के बारे में भी जानकारी दी और हेल्पलाइन नंबर से भी अवगत करवाया। इस समारोह में दूसरे स्कूल से आए हुए विद्यार्थियों ने भी भाग लिया। बच्चों ने अलग-अलग तरह के झूलों जैसे जिपलाइन शूटिंग और अध्यापकों के द्वारा लगाए गए अलग-अलग खेलों के स्टालों का आनंद उठाया। बच्चों के द्वारा बनाए गए सामान की आर्ट गैलरी लगाई गई और बच्चों ने अपने हाथों से बनाए हुए समान को बेचा। बच्चों के माता-पिता द्वारा इस कार्य की खूब तारीफ की गई । इस मौके प्रिंसिपल ने कहा कि “स्कूल आने वाले समय में भी इस प्रकार के प्रोग्रामों को आयोजित करता रहेगा। इस अवसर पर सारा स्टाफ उपस्थित था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here