सरस मेला: शिल्पकारों और कलाकारों के लिए प्रत्येक सहूलत का प्रबंध किया जाएगा:जिलाधीश

red

-देश के विभिन्न भागों से आए कलाकारों को सर्दी से निजात दिलाने का उठाया बीड़ा-जरुरतमंदों को बांटे जा रहे हैं कंबल-
होशियारपुर। 4 नवंबर तक होशियारपुर के आउट डोर स्टैैडियम में चलने वाले सरस मेला सातवें दिन में दाखिल हो गया हैै तथा रोजाना मेला प्रेमी बड़े उत्साह के साथ मेले में पहुंंच रहे हैैं। इसकेे अलावा अपनी मेहमान नवाजी के लिए पूूरी दुनिया में प्रसिद्ध पंजाबियों ने अलग-अलग राज्यों से ाए कलाकारों को सर्दी से बचाने की बीड़ा उठा लिया है ताकि जरुरतमंद मेहमानों को सर्दी में किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। जिलाधीश अनिंदिता मित्रा ने बताया कि जहां शिल्पकारों तथा कलााकारों के रहने व खाने का उचित प्रबंध किया गया है वहीीं बदलते मौसम को ध्यान में रखतेे हुए बाहरी राज्यों से आए कलाकारों के लिए कंबल का प्रबंध भी किया गया है। अन्य राज्यों से सांस्कृति से संंबंधित स्टाल लगाए थे मौसम के अचानक बदलने से उनके पास गर्म कपड़ों की कमी थी तथा उनका आर्थिक स्तर भी कममजोर है। जिलाधीश ने बताया कि मेहमानों को पेश आ रही परेशानी को देखते हुए एन.जी.ओ. के साथ संंपर्क किया गया तथा लायसं क्लब होशियारपुर द्वारा जिला रैडक्रास सोसायटी को 128 कंंबलों की सहायता प्रदान की गई। जो मेले में पहुंचे कलाकारों को जरुरत अनुसार दिए जाएंगेे तथा बाकी बचते कंबल आने वाले समय में गरीबों/जरुरतमंदों को दे दिए जाएंगे। जिलाधीश अनिंदिता मित्रा ने कहा कि शिल्पकारों तथा कलाकारों को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आने दी जाएगी, बलिल्क प्रशासन द्वारा उनकी सहूलत का प्रबंध किया जाएगा।

Advertisements

रैडक्रास सदस्यों ने भी प्रदान की सहायता सामग्री: रैडक्रास सचिव

जिला रैडक्रास सोसायटी के सचिव नरेश गुप्ता ने बताया कि सरस मेले में स्टाल स्थापित करने वाले लोगों को गर्म कपड़े मुहैया करवाने के लिए रैडक्रास अस्पताल भलाई शाखा के सदस्य अविनाश भंडारीी, कमल ओहरी, विनोद ओहरी, पुरुषोत्तम कुमारी तथा हरलीन दयोल द्वारा गमर्म जर्सियां तथा शालेें इत्यादि की सहायता मुहैया करवाई गई है। इस अवसर पर लायसंं क्लब के प्रधान कुलविंदर सिंह सचदेेवा केे अलावा सदस्य आज्ञापपाल सिंह, नवीन मैंगी, अंकुर वालिया, नरेश नाकड़ा, संंजीव अरोड़ा, राजिंदर बांसल, जेे.एस. सेठी, कुलवंंत सिंह, तरसेम लाल, रााज कुमार, ज्वाय खुराना, अरविंद महेन्द्रू, राकेश गुरगई, डी.पी. सोनी, विनोद कुमार, जगदीश अग्रवाल, जसविंदर कौर, नीरु डडवाल तथा जिला रैडक्रास केे कर्मचारी भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here