अमृतपाल को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी जारी, प्रदेश भर में निकाले जा रहे फ्लैग मार्च

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। अमृतपाल सिंह पर शिकंजा कसने के लिए पंजाब पुलिस लगातार तलाशी अभियान चला रही है। हालांकि इससे पहले खबरें आईं थी कि अमृतपाल को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने रविवार को इस मामले में 78 के करीब लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पंजाब पुलिस ने अमृतपाल सिंह के खिलाफ कई अन्य मामलों में केस दर्ज कर रखा है और पुलिस की तरफ से पूरे पंजाब में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।

Advertisements

माहौल बिगडऩे की आशंका पर पंजाब में मोबाइल इंटरनैट सेवाएं बंद कर दी गई हैं। इसी के चलते अमृतसर, फाजिल्का, मोगा और मुक्तसर समेत कई जिलों में धारा 144 लागू करने के साथ ही भारी सुरक्षा बल तैनात कर दिए गए हैं। पुलिस द्वारा सभी नागरिकों से अपील की कि वे झूठी खबरें और अफ़वाहों पर ध्यान न दें। राज्य में स्थिति पूरी तरह काबू में है और राज्य की शांति और सदभावना को भंग करने के लिए शरारती गतिविधियों में शामिल सभी व्यक्तियों के साथ सख्ती से निपटा जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here