श्री नंद अन्नपूर्णा मंदिर में श्रद्धा एवं उत्साहपूर्वक मनाया गया श्री राम नवमीं महोत्सव

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। श्री नंद अन्नपूर्णा एकता नगर में श्री राम नवमीं महोत्सव के उपलक्ष्य में संकीर्तन एवं भंडारा किाय गया। इस मौके पर साध्वी राधिका गुरु मां ने प्रवचन करते हुए कहा कि श्री राम जी के नाम का आधार जिन मनुष्य के जीवन में है उन्हीं का ही जन्म लेना सार्थक है, अन्यथा निरर्थक है। श्री राम जी के नाम की अतिशय महिमा है। जब इसी राम नाम को पत्थर पर लिखा गया तब पत्थर भी तर गए और जब कोई जीव अपने हृदय में श्री राम जी के स्वरूप को और अपने मुख में राम नाम को धारण कर लेता है तो वह भवसागर से पार हो जाता है।

Advertisements

उन्होंने कहा कि हमारे धार्मिक उत्सव हमें अपनी सांस्कृतिक जड़ों से जोड़े रखे हैं तथा आने वाली पीढ़ीयों के लिए हमें ऐसे कार्यक्रम करवाते रहना चाहिए। इस दौरान महिला संकीर्तन मंडली की सदस्यों ने संकीर्तन से वातावरण को राममयी बना दिया। इस अवसर पर प्रधान रमेश अग्रवाल एवं महासचिव तरसेम मोदगिल ने सभी को राम नवमीं की बधाई दी और आए हुए मेहमानों का स्वागत किया। इस मौके पर संजीव अरोड़ा, मोहन लाल पहलवान, मुकेश डावर मिंटू, राजेन्द्र मोदगिल, पंडित ओंकारनाथ शर्मा, दविंदर वालिया गुरुजी, रमेश गंभीर, विशाल वालिया, शोभन सिंह, अशोक कुमार आदि सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here