
होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। नगर निगम की तरफ से शहर में नियमों के विपरीत बनाई गईं इमारतों पर शिकंजा कसा जाना तेज कर दिया गया है। हाल ही में निगम की टीम ने जहां शहर के अलग-अलग भागों के साथ-साथ सुतैहरी रोड पर बनी कुछेक दुकानों को सील किया था वहीं निगम ने एक बार फिर कार्यवाही करते हुए कुछ अन्य इमारतों की गैरकानूनी ढंग से बनाई गई इमारतों (बेसमैंट) को सील करके नोटिस टिपका दिए हैं।

निगम अधिकारियों ने बताया कि निगम कमिशनर कोमल मित्तल के आदेशों पर शहर में गैरकानूनी ढंग से एवं नियमों के विपरीत बनाई गई इमारतों पर कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने शहर निवासियों से अपील की कि वह किसी भी तरह की कार्यवाही से बचने के लिए किसी भी निर्माण से पहले निगम से मंजूरी लें और नियमानुसार ही कार्यवाही करें, अन्यथा कानूनी कार्यवाही को अमल में लाया जाएगा।