सरकारी स्कूल धूत कलां में आधार केन्द्र का हुआ शुभारंभ

adhar-kendra-opens-dhoot-kalan-village-Hoshiarpur-Punjab

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। देश भगतां सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल धूत कलां में आधार केंद्र का उद्घाटन सरपंच बलदेव सिंह एवं प्रिंसिपल वरिंदर कुमार ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर सरपंच बलदेव सिंह ने कहा कि गाँव में आधार केंद्र खुलने से काफी सहूलत होगी। आधार पंजीकरण या संपादित करवाने के लिए गाँव निवासियों को शहर जाने की जरुरत नहीं है। इस सुविधा का गांव में ही उपलब्ध होने से लोगों को काफी राहत मिलेगी एवं यह गौरव की बात भी है।

Advertisements

आधार केंद्र के संचालक जगदीप सिंह ने बताया कि सरकार की हिदायतों के अनुसार आधार पंजीकरण या संपादन केवल सरकारी संस्थाओं में ही करना अनिवार्य है। जिस वजह से ग्राम सुविधा केंद्र धूत कलां में चल रहे आधार केंद्र को सरकारी स्कूल धूत कलां में स्थानांतरित किया गया है। आधार सुपरवाइजर जसप्रीत सिंह ने बताया कि आधार पंजीकरण या संपादित करवाने के लिए नागरिक सुबह साढे 9 बजे से 3 बजे तक आ सकते हैं। उन्होंने बताया कि आधार पंजीकर्ण बिलकुल मुफ्त है जबकि आधार संपादन के 25 रुपए रखे गए हैं। इस मौके पर पंच देव कुमार, पंच जगतार सिंह, पंच जगतार सिंह प्रधान, एक्सिस बैंक मैनेजर दलजीत सिंह मिन्हास, वीएलई अजय घई, जिला कानूनी अथार्टी इंचार्ज (धूत कलां) सतपाल डडवाल, लेक्चरर हरदेव सिंह, मैडम जगदेव कौर, हेड टीचर मुख्त्यार सिंह, अरबिंद सिंह, सुमीर, सुरिंदरपाल सिंह के इलावा अन्य भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here