श्री सत्यनारायण मंदिर, गौशाला बाजार में धूमधाम से मनाया गया हरियाली तीज का त्यौहार

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। महिलाओं द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हरियाली तीज का त्योहार श्री सत्यनारायण मंदिर , बैंक रोड , गौशाला बाजार , होशियारपुर में बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित सुभाष चंद्र ने इस त्यौहार की वैदिक व धार्मिक महत्तता समझाते हुए कहा कि यह त्योहार विशेष रूप से श्रावण मास में सुहागन महिलाओं द्वारा सोलह सिंगार कर, हाथों में मेहंदी रचाकर अपने पति की दीर्घायु व सुख समृद्धि की कामना कर अनंत काल से मनाया जाता रहा है । इस प्रोग्राम में पंजाब की पुरानी सभ्यता को दर्शाते हुए, पुरानी वस्तुओं की प्रदर्शनी विशेष तौर पर आकर्षण का केंद्र रही और सभी महिलाओं ने शानदार गिद्दा प्रस्तुत कर तीज त्यौहार को चार चांद लगाएं ।

Advertisements

इस शुभ अवसर पर मुख्य तौर पर रितु कालिया, वंदना शर्मा व छवि ने बताया कि महिलाओं का यह पर्व पंजाब की सभ्यता व संस्कृति का संदेश देता है। इस अवसर पर महिलाओं ने एक दूसरे को झूला झुलाया,मेहंदी लगाई और बोलिया डालकर गिद्दा प्रस्तुत किया । इस मौके पर महिलाओं द्वारा किया गया भगवन नाम संकीर्तन मुख्य आकर्षण रहा ।

इस अवसर पर अनीता शर्मा , सुषमा शर्मा , दीपिका गुप्ता , नेहा गुप्ता, ममता भोला, अल्पना शर्मा , अनीता चोपड़ा , प्रियंका ,कामिनी मित्तल , शिखा भाटिया , नेहा शर्मा, नीलम मित्तल , मंजू मित्तल, नूतन शर्मा, मीना ,रितिका , अरुणा, निशा , प्रीति , जीवन लता ,चेतशा गुप्ता आदि ने इस शुभ अवसर पर सभी को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here