नगर निगम होशियारपुर लोगों को स्वच्छ व तंदुरुस्त वातावरण देने के लिए तत्पर: सहायक कमिश्नर

होशियारपुर, (द स्टैलर न्यूज़): सहायक कमिश्नर नगर निगम संदीप तिवाड़ी ने जानकारी देते हुए बताया कि डिप्टी कमिश्नर-कम-कमिश्नर नगर निगम होशियारपुर कोमल मित्तल के नेतृत्व मेें नगर निगम की टीम की ओर से लोगों की सुविधा के लिए मंगूवाल बैरीयर तक साफ-सफाई का विशेष प्रबंध किया गया। उन्होंने बताया कि बताया कि 25 अगस्त को मेले समाप्त होने के बाद जनहित के मद्देनजर नगर निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों की टीम जिसमें सैनेटरी इंस्पेक्टर जनक राज, राजेश कुमार व अलग-अलग सैनेटरी सुपरवाइजरों की ओर से सुबह 6 बजे से होशियारपुर शहर से मंगूवाल बैरीयर तक सडक़ के दोनों तरफ की मुकम्मल सफाई करवाई गई ताकि शहर वासियों को एक तंदुरुस्त व स्वच्छ वातावरण मुहैया करवाया जा सके।
 

Advertisements

सहायक कमिश्नर ने बताया कि माता चिंतपूर्णी के मेलों के  दौरान हजारों श्रद्धालु होशियारपुर शहर से गुजरते हैं और उनकी सुविधा के लिए काफी संख्या में लंगर भी लगाए जाते हैं। ऐसे में सफाई व्यवस्था को सुचारु बनाने के लिए मेले के दौरान और मेलों के बाद भी सफाई के लिए विशेष अभियान चलाया गया है। उन्होंने बताया कि नगर निगम की ओर से पक्के तौर पर समय-समय पर लंगर के आस-पास कूड़े को उठवाने के लिए विशेष तौर पर पर गाडिय़ों का प्रबंध किया गया है जो कि 24 घंटे इन रुटों पर तैनात रखी गई।

संदीप तिवाड़ी ने बताया कि किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए व मौके पर स्थिति को काबू करने के लिए मेलों के दौरान 2 फायर टैंडर स्टाफ सहित 24 घंटे तैनात किए गए थे। इसके अलावा श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 2 मोबाइल शौचालय वैनज भी 24 घंटे तैनात थी। उन्होंने बताया कि सफाई का विशेष ध्यान रखते हुए लंगर सोसायटियों को लंगर वाले स्थानों पर वेस्ट फेंकने के लिए डस्टबिन मुहैया करवाए गए थे व हर लंगर सोसायटी को पाबंद किया गया था कि वे लंगर में सिंगल यूज प्लास्टिक का बिल्कुल प्रयोग न करें। उन्होंने कहा कि खुशी की बात यह रही कि लंगर सोसायटियों ने पूर्ण सहयोग देते हुए लंगर में पत्तलों व स्टील के बर्तनों का प्रयोग किया।
                                               

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here