79 छात्राओं को सार्टीफिकेट देकर बांटी सिलाई मशीने

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। डा. बी.आर. अंबेडकर पीपल एजूकेशन एडं वैल्फेयर सोसायटी पंजाब द्वारा आर्थिक तौर पर कमजोर वर्गों के परिवारों की लड़कियों को स्वै-रोजगार करने के लिए बेगमपुरा कल्चरल एजूकेशन सोसायटी यू.एस.ए. के सहयोग के साथ गांव मल्ल मजारा में खोले सैंटर में सिलाई, कढ़ाई, फैशन डिजाइन व ब्यूटीशन का कोर्स करने वाली 79 शिक्षार्थियों को सार्टीफिकेट और 45 सिलाई मशीने लशकर सिंह बद्धन मुख्य सलाहकार बेगमपुरा कल्चरल एजूकेशन सोसायटी द्वारा दी गई।

Advertisements

इस मौके पर महिंदर सिंह धामी ने सोसायटी द्वारा समाज भलाई के किए जाते कार्यों संबंधी विस्तार के साथ जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जिले व अन्य गांवों में भी ऐसे सैंटर खोले जाएगे। इस मौके पर लशकर सिंह बद्धन ने सोसायटी द्वारा समाज भलाई के किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि गरीब परिवराों की लड़कियों को अपने पैरों पर खड़ा करने का यह बहुत बढिय़ा प्रयास है।

इस अवसर पर सोसायटी के महासचिव वरिंदर कुमार, प्रधान टी.आर. रंगड़, वरिंदर कुमार पठानिया, सीनियर मैनेजर ज्ञान ढिल्लों, परमजीत सिंह, इंद्रजीत कौर, संदीप कौर, नरिंदर कौर, सुच्चा सिंह, जय राम, सरपंच संतोख सिंह, राज कुमार, अवतार चंद, कुलदीप राये आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here