सरबत दा भला ट्रस्ट द्वारा संचालित कंप्यूटर सेंटर से पास शिक्षार्थियों को जिला सेशन जज दिलबाग जोहल ने बांटे सर्टिफिकेट

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), राकेश भार्गव:  सरबत दा भला ट्रस्ट द्वारा विद्या मंदिर स्कूल शिमला पहाड़ी चौक होशियारपुर में संचालित कंप्यूटर सेंटर के पहले बैच के पास शिक्षार्थियों को सरदार दिलबाग सिंह जौहल जिला सेशन जज होशियारपुर ने सर्टिफिकेट बांटे। इस मौके उनके साथ श्रीमती अपराजिता जोशी चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट कम सचिव जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी भी हाजर थीं। सरदार आज्ञा पाल सिंह साहनी प्रधान सरबत दा भला ट्रस्ट ने ट्रस्ट द्वारा समाज सेवा में चलाए जा रहे अनेकानेक कार्यों का विस्तृत वर्णन किया। जिला सेशन जज सरदार दिलवाग सिंह जौहल ने विस्तृत रूप से बताया कि कानूनी सेवाएं मुफ्त में किन लोगों को मिल सकती हैं।

Advertisements

उन्होंने एक जागरूक समाज की कल्पना को साकार मुर्त देने की बात कही। सीजेएम कम सचिव कानूनी सेवाएं श्रीमती अपराजिता जोशी एवं एडवोकेट रुबिका ठाकुर ने भी अपने विचार रखे। तथा पास शिक्षार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना भी की। इस मौके अन्य के अलावा ट्रस्ट के वरिष्ठ सदस्य जगमीत सिंह सेठी, जनरल जे एस ढिल्लों,गुरप्रीत सिंह, राकेश भार्गव, श्रीमती गुरशरण कौर ढिल्लों ,मैडम डोली चीमा, सेवा मुक्त जिला शिक्षा अधिकारी दर्शन सिंह एवं पवन शर्मा रीडर के साथ-साथ विद्या मंदिर स्कूल के मुख्य अनुराग सूद भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here