थार गाड़ी पर गोलियां चलाकर हमले का ड्रामा रचने वाले 5 काबू, पुलिस में भर्ती के नाम पर करते थे ठगी

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), एसएस डोगरा। गत दिवस 26 जनवरी को दसूहा के गांव बल्गण में एक थार गाड़ी मिली थी तथा उस पर गोलियों के निशान थे। इस मामले को सुलझाते हुए पुलिस ने गोलियां चलाने के ड्रामें का पर्दाफाश करते हुए 5 आरोपियों को काबू करने में सफलता हासिल की है। जानकारी देते हुए एसएसपी के निर्देशों पर आयोजित पत्रकारवार्ता में जानकारी देते हुए एसपी (डी) सरबजीत सिंह बाहिया ने बताया कि 26 जनवरी को गांव बल्गण से थोड़ा आगे गांव जलोटा की तरफ मुख्य मार्ग पर एक थार गाड़ी (पीबी 07, सीडी 7602) लावारिस मिली थी, जिस पर गोलियों के निशान थे तथा ड्राइवर सीट के नीचे से बूटों का जोड़ा भी मिला था।

Advertisements

गाड़ी के अलग-अलग भागों पर गोलियों के निशान थे व पिछला शीशा टूटा हुआ था। उन्होंने बताया कि इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया था। जांच टीम ने तकनीकी पहलुओं पर जांच करते हुए अलग-अलग लोगों से पूछताछ की तथा यह बात सामने आई कि उक्त थार के मालिक का नाम राजीव कुमार उर्फ छोटू पहलवान पुत्र तरसेम सिंह निवासी गांव जागलां थाना दसूहा है। उसने गांव में एक अखाड़ा खोला हुआ है, जहां पर हरियाणा राज्य से आकर पहलवान पहलवानी सीखते हैं। वहां पर ट्रेनिंग देने के लिए जरनैल सिंह उर्फ कैला पुत्र जोगिंदर सिंह निवासी खुणखुण सरखी थाना दसूहा रखा हुआ था। राजीव कुमार उर्फ छोटू पहलवान जोकि खुद को बड़ा पुलिस अधिकारी बताया है, पर वह अधिकारी नहीं है। इतना ही नहीं उसने पुलिस का आईकार्ड बनाए हुए थे तथा अकसर वर्दी पहनकर रखता है, जिसमें पंजाब पुलिस के खेल विभाग में नौकरी का झांसा देकर करीब 15-20 व्यक्तियों के साथ करोड़ों रुपये की ठगी मारी है।

इस काम में उसने में जरनैल सिंह, पहलवान अजय बणवाला पुत्र किशन सिंह निवासी नेहरु गार्डन, कैथल, थाना सिविल हरियाणा तथा दामान संजीव कुमार पुत्र महिंदर सिंह निवासी रैली थाना हाजीपुर होशियारपुर को साथ मिलाकर रखा हुआ है। इसने उन लोगों को 26 जनवरी 2024 दे समाहम में नियुक्ति पत्र देने का लारा लगाकर पीएपी कैंपस जालंधर बुलाया था, पर उन्हें पूर्ख बनाकर थार मालिक राजीवन कुमार उर्फ छोटू ने थार पर गोलियां चलाने का ड्रामा रचा। इसके बाद छोटू पर हमला होने की सूचना के बाद उक्त लोगों में से कुछ लोग थाना दसूहा पहुंचे। जिनसे पूछताछ की गई तथा उन्होंने उनके साथ हुई घटना संबंधी लिखित शिकायत दी। इसके बाद पुलिस ने अलग-अलग पहलुओं पर जांच करते हुए वारदात को रचने का ड्रामा करके दहशत का माहौल पैदा करने वाले 5 आरोपियों को काबू किया। जिसमें राजीव कुमार उर्फ छोटू पहलवान, अजय बणवाला, जरनैल सिंह उर्फ कैला, संजीव कुमार तथा हरजिंदर सिंह उर्फ हनी पुत्र सच्चा सिंह निवासी खेहराबाद थाना दसूहा शामिल हैं। इस वारदात का ड्रामा रचने के लिओ छोटू ने हरजिंदर सिंह उर्फ हनी की आल्टो कार (पीबी 10, सीएल 2186) का प्रयोग किया था तथा वारदात को अंजाम देने के लिए देसी पिस्टल 32 बोर का प्रयोग किया था। पुलिस ने कार एवं पिस्टल बरामद कर लिया है। आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करके अगली जांच शुरु कर दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here