2024 लोकसभा चुनावों में भाजपा मैडिकल सैल की होगी अहम भूमिका: डा. नरेश चौहान

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब भाजपा मैडिकल सैल के कनवीनर डा. नरेश चौहान ने 2024 लोकसभा चुनावों के मद्देनजर डा. ओम प्रकाश गोजरा को भाजपा के जिला नवांशहर व जिला मुकेरियां में भाजपा सैल के प्रभारी के तौर पर नियुक्त किया गया। इस अवसर पर डा. चौहान ने कहा कि पंजाब भाजपा मैडिकल सैल आने वाले लोकसभा चुनावों में दिन रात मेहनत कर एक बार फिर मोदी जी को देश का प्रधानमंत्री बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाएगा। इस अवसर पर उन्होंने नवांशहर व मुकेरियां जिले में भाजपा मैडिकल सैल की गतिविधियों को बढ़ाने के लिए पंजाब हैल्थ सिस्टम के डायरैक्टर व पूर्व एसएमओ डा. ओम प्रकाश गोजरा को इन जिलों का प्रभारी नियुक्त किया है।

Advertisements

इस अवसर पर डा. गोजरा ने कहा कि वह पूरी मेहनत व लगन से जो जिम्मेवारी मिली है उसे बाखूबी निभाते हुए केंद्र की मोदी सरकार द्वारा शुरू की गई जनहित नीतियों को हर घर तक पहुंचाने में दिन-रात एक करेंगे। उन्होंने कहा कि वह आने वाले समय में नवांशहर, मुकेरियां के साथ-साथ होशियारपुर जिले में भी भाजपा मैडिकल सैल की ओर से निशुल्क मैडिकल कैंप लगाएंगे तथा लोगों को केंद्र सरकार द्वारा दी जा रही मैडिकल सहूलियतों संबंधी जानकारी देते हुए इन स्कीमों का लाभ जन-जन तक पहुंचे। इसके लिए कार्य करेंगे। इस अवसर पर भाजपा नेता डा. रमन घई ने कहा कि भाजपा के द्वारा देश में लोगों के लिए बहुत सी जनहित स्वास्थ्य स्कीमें शुरू की गई है जिसका लाभ हर भारतीय तक पहुंचे इसके लिए सभी भाजपा के कार्यकर्ताओं को प्रयत्न करने होंगे। इस अवसर पर डा. पंकज शर्मा, डा. राज कुमार सैनी, डा. वशिष्ट कुमार, डा. रमनीश, जसवीर सिंह आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here