बिरेश ने कनाडा में लहराया परचम, पाया न्यू कमर इमिग्रेंट एंटरप्रेन्योर” अवार्ड, परिवार में खुशी की लहर

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। होशियारपुर के बिरेश शर्मा ने मात्र 23 साल की छोटी उम्र में कनाडा जा कर अपने देश का नाम रोशन किया है। सस्काटून ओपन डोर सोसाइटी कनाडा द्वारा “एनुअल वर्ल्ड डायवर्सिटी अवार्ड गाला” में 100 बिजनेस हस्तियों में शामिल बिरेश शर्मा ने “न्यू कमर इमिग्रेंट एंटरप्रेन्योर” पुरस्कार जीतकर न केवल होशियारपुर बल्कि समूचे देश का नाम भी रोशन किया है।

Advertisements

2019 में होशियारपुर से कनाडा पढ़ाई करने गए बिरेश ने पढ़ाई के साथ-साथ अपनी इवेंट कंपनी “पेंडू हंटर प्रोडक्शंस” खोली, जिसके माध्यम से उन्होंने इवेंट का संचालन करना शुरू किया। कंपनी के तहत कई सांस्कृतिक गाने रिलीज किए तथा डायमंड’ सॉन्ग ने खूब वाहवाही लूटी। बिरेश ने कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया। उन्होंने समुदाय को एक साथ लाने, उसे आगे बढ़ाने के लिए यह पुरस्कार जीता। बिरेश शर्मा द्वारा यह उपल्बधि हासिल करने पर उसकी माता परवीन शर्मा एवं पिता आचार्य संजीव शर्मा व छोटे भाई गौतम शर्मा निवासी हीरा कालोनी ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि उऩ्हें बिरेश पर गर्व है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here