अमृतसर (द स्टैलर न्यूज़)। अमृतसर स्थित एसजीपीसी कार्यालय में दो मुलाजिमों में झगड़ा हो गया और झगड़ा इतना बढ़ गया कि एक मुलाजिम ने दूसरे पर तलवार से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया। घायल अवस्था में उसे श्री गुरु रामदास अस्पताल ले जाया गया, जहां पर उसकी मौत हो गई।
जानकारी अनुसार धर्म प्रचार के मुलाजिम सुखबीर सिंह ने तलवार से अकाउंट ब्रांच के सेवादार दरबारा सिंह पर हमला कर दिया। जिसमें उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों खाना खाते समय किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। सूचना मिलते ही एसजीपीसी अधिकारी एवं पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे।