रूपनगर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्टः ध्रुव नारंग। संस्कृत भाषा के प्रचार प्रसार के लिए आज एक बहुत ही रोचक मीटिंग सीतला माता मन्दिर कीरतपुर साहेब में संस्कृत भारती पंजाब प्रांत के अध्यक्ष डा. वीरेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में हुई. सबसे पहले आए हुई अतिथियों का पंडित हैप्पी शर्मा महिंदली ने स्वागत किया और डा. ओमनदीप सह विभाग संयोजक ने संस्कृत भाषा के बारे में बताते हुए अपने संबोधन में कहा कि संस्कृत भाषा सीखने से हमें शास्त्र ज्ञान मिलता है। आगे आने वाली पीढ़ी को संस्कृत भाषा का बिल्कुल भी ज्ञान ना होने से बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। भारत देश में वेदों की रचना हुई है। सभी वेद पुराण संस्कृत भाषा में ही लिखित है। उनको पड़ने और समझने के लिए हमें संस्कृत भाषा को अपनी निजी ज़िंदगी में उतारना चाहिए। उन्होंने तो इतना तक कह दिया कि आज के समय में पंजाब में संस्कृत भाषा को बच्चों को सिखाना अति आवश्यक है क्योकि संस्कृत का शिष्य कोई भी नशा करने से परहेज करेगा।
डा. वीरेन्द्र शर्मा संस्कृत भारती अध्यक्ष पंजाब प्रांत ने अपने संबोधन में नालंदा विश्वविद्यालय के वारे में बिस्तार पूर्वक बताया और बताया कि कैसे 6 महीने तक नालंदा विश्वविद्यालय जलता रहा। संस्कृत ज्ञान का भंडार है और इस ज्ञान को बढ़ाने के लिए संस्कृत भारती पूरे विश्व में 27 देशों में कार्य कर रही है। अजय कुमार आर्य प्रांत सह मंत्री संस्कृत भारती ने अपने संबोधन में कहा कि संस्कृत भाषा को हमें अपनी बोल चाल से शुरू करना चाहिए। उन्होंने छोटे बच्चों का उदाहरण देते हुए कहा कि कैसे बच्चा जब छोटा होता है तो उसे लिखने या पड़ने के बारे नहीं पता होता। वो सबसे पहले बोलता है। कई बार गलत बोलता है तो पूरे घर वाले उसको सही बोलना सिखाते है। ऐसे ही हमें संस्कृत भाषा को पहले बोलना सीखना है उसके बाद पड़ना और लिखना सीखना है। संस्कृत भाषा को सिखाने लिए संस्कृत भारती गांव-गांव शहर शहर जाकर प्रोग्राम आयोजित कर रही है रोपड़ जिले में बहुत जल्दी संस्कृत भाषा से सबंधित प्रोग्राम आयोजित किए जायेंगे। उसके लिए संस्कृत भारती पंजाब के अध्यक्ष डा. वीरेन्द्र शर्मा, अजय कुमार आर्य प्रांत सह मंत्री और डा. ओमनदीप जी सह विभाग संयोजक ने सामूहिक तोर पर पंडित हैप्पी शर्मा महिंदली को रोपड़ जिले का संस्कृत भारती जिला संयोजक, पंडित रमेश शास्त्री दोलोवाल सह संयोजक, अवनीश मौदगिल साहूमाज़रा जिला सम्पर्क प्रमुख,राकेश शर्मा साहूमाज़रा आचार्य-ज्योतिषी व्यवस्था प्रमुख, पंकज शर्मा अवान कोट प्रचार प्रमुख नियुक्त किया है।
सभी सदस्यों ने नई मिली इस जिमेवारी को पूरे रोपड़ जिले में करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर पहुचे हुए अतिथि डा. वीरेन्द्र शर्मा पंजाब प्रांत अध्यक्ष अजय कुमार आर्य प्रांत सह मंत्री डा. ओमनदीप जी सह विभाग संयोजक पटियाला, संगरूर, बरनाला, फतेहगढ साहिब को संस्कृत भारती रूपनगर के विशेष सम्मानित भी किया। इस अवसर पर सुरेन्द्र कोशिक घनौली रिटायर्ड एसडीओ भारती संचार निगम लिमिटेड, बलराम पराशर आनंदपुर साहेब समाजसेवी, पंडित रमेश शास्त्री दोलोवाल प्रसिद्ध कथा व्यास, पंडित मदन शर्मा कोटला पॉवर हाउस, डा. लोकबन्धु शर्मा चिकित्सक, रजनीश जोशी एम सी किरतपुर साहेब, संदीप शर्मा पत्रकार, मुनिश गोतम पत्रकार, निखिल टंडन पत्रकार, पंडित अवनीश मौदगिल साहूमाज़रा प्रसिद्ध ज्योतिषी एवं अध्यक्ष ब्राह्मण सेवा समिति जिला रूपनगर, पंकज शर्मा अवानकोट उपाध्यक्ष ब्रह्माण सेवा समिति जिला रूपनगर एवं समाजसेवी, पंडित राकेश शर्मा साहू माज़रा आचार्य-ज्योतिषी, संजय शर्मा समाज सेवी, दविन्द्र शर्मा समाजसेवी, ज्ञान जी पूर्व जिल्हा प्रमुख आर ऐस एस, लखविन्द्र शर्मा समाजसेवी, पंकज महिन्दली आर्टिफिसिल इंटेलिजेंस स्टूडेंट एवम अन्य उपस्थित थे।