संगरुर (द स्टैलर न्यूज़)। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने खेड़ां वतन पंजाब दियां के तीसरे सीजन के तहत टी-शर्ट और लोगो लांच किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि 29 अगस्त को हाकी के जादूगर महान खिलाड़ी मेजर ध्यान चंद की याद में खेल मुकाबले शुरु किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि दो माह से भी अधिक समय तक चलने वाले इन खेल मुकाबलों की शुरुआत संगरुर के वार हीरो स्टेडियम से होगी और इसमें पंजाब के कोने-कोने से खिलाड़ी भाग लेंगे तथा विजेताओं को नकद, ट्राफी एवं प्रमाणपत्र पुरस्कार के रुप में दिए जाएंगे।