होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। ‘खेडां वतन पंजाब दियां’ ज़िला स्तरीय मुकाबलों में किड्स पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों क्रमशः शिवेन, आनिया व मानव ने बॉक्सिंग प्रतियोगिता में तीन गोल्ड मैडल जीतकर स्कूल व अभिभावकों का नाम रोशन किया है। स्कूल में प्रिंसिपल आरती सूद ने बच्चों को उनकी सफलता पर बधाई दी। जिला स्तर पर जीत प्राप्त करने वाले यह खिलाड़ी अब जालंधर में आयोजित होने वाली प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
प्रिंसिपल आरती सूद ने कहा कि विद्यालय को इन प्रतिभाशाली विद्यार्थियों पर गर्व है तथा बच्चों के अभिभावक भी प्रशंसा के पात्र हैं। इस दौरान उन्होंने बच्चों को प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में भी इसी प्रकार बढ़िया खेल का प्रदर्शन करके स्कूल और शहर का नाम रोशन करने की प्रेरणा दी।