होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। पुरानी पेंशन बहाली संघर्ष कमेटी के फैसले के अनुसार आज ज़िला स्तरीय प्रदर्शन में कैबिनेट मंत्री डाॅ. रवजोत के दफ्तर का घेराव जिला संयोजक संजीव धूत की अध्यक्षता में किया गया, जिसमें में बड़ी संख्या में ज़िले भर से एन.पी.एस.पीड़ित कर्मचारियों ने भाग लिया। जिला स्तरीय धरने को संबोधित करते हुए कर्मचारियों ने कहा कि पंजाब सरकार की वादा खिलाफ़ी के व्यवहार का पंजाब के मुलाजिमों ने कड़ा नोटिस लिया हैं। इस मौके पर विशेष रूप से पहुंचे पुरानी पेंशन बहाली संघर्ष कमेटी पंजाब के प्रदेश संयोजक जसवीर तलवाड़ा ने कहा कि भगवंत मान सरकार चुनावों के दौरान और अन्य राज्यों में चुनावों के समय पुरानी पेंशन बहाली के अपने किए वादे से भाग गई है।
उन्होंने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली के लिए दो वर्ष पहले एक लंगड़ा नोटिफिकेशन जारी किया था,वह भी दो साल बीत जाने पर झूठा ही साबित हुआ हैं। सरकार कि इस वादाखिलाफ़ी से तंग आकर कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।उन्होंने कहा कि हम अपने विधायक व मंत्री से मांग करते हैं कि सरकार अपना चुनावी वादा तुरंत पूरा करे। अगर सरकार इस बड़ी घेराबंदी को गंभीरता से नहीं लेती है, तो आने वाले चार उप-चुनाव के निर्वाचन क्षेत्रों चब्बेवाल, डेरा बाबा नानक, बरनाला और गिद्दड़बाहा में जब चुनाव की तारीखें तय की जाएंगी उसके तुरंत बाद इन निर्वाचन क्षेत्रों में बड़ी रैलियां व रोष प्रदर्शन कर सरकार की पोल खोली जाएगी, जिसमें राज्य के हजारों कर्मचारी भाग लेंगे, उन्होंने कहा कि दो साल पहले 18 नवंबर 2022 को पंजाब सरकार द्वारा पुरानी पेंशन बहाल करने का नोटिफिकेशन जारी किया गया था, इस नोटिफिकेशन को अभी तक पंजाब सरकार ने लागू नहीं किया है। मौजूदा पंजाब सरकार कम समय में बड़े-बड़े काम करने का दावा करती है, लेकिन पुरानी पेंशन बहाली के लिखित वादे को भी दो साल हो गए हैं और मुख्यमंत्री की घोषणा को भी दो साल हो गए हैं, लेकिन सरकार अभी तक इसे लागू करने में असफल रहा जबकि पड़ोसी राज्य की सरकार ने बाद में सरकार बनाकर वादा पूरा कर दिया है।
जिला स्तरीय रैली में इसकी घोषणा भी की गयी कि 2 अक्टूबर को पंजाब कर्मचारी एवं पेंशनर संयुक्त मोर्चा के अंबाला झंडा मार्च में बड़ी संख्या में भाग लिया जाएगा और हरियाणा के कर्मचारियों को पंजाब सरकार की वादा खिलाफी के बारे में जागरूक किया जाएगा और राज्य कमेटी के फैसले के अनुसार मुख्यमंत्री पंजाब में जहां भी जाएंगे उनका जिले स्तर पर काले झंडों से स्वागत किया जाएगा। इस मौके पर वीरेंद्र विक्की, सुरजीत राजा, तिलक राज, प्रितपाल सिंह चौटाला, विकास शर्मा नसराला, प्रिंस गढ़दीवाला, सुनील शर्मा, लेक्चरर अमर सिंह, करमजीत सिंह, परमजीत कातिब, लेक्चरर उपिंन्द्र सिंह, जसवीर बोदल, चमन लाल, नरिंदर अजनोहा, दविंदर सिंह, रजत महाजन, बलदेव टांडा, सरबजीत सिंह, जगविंदर सिंह, गुरमुख सिंह बलाला, सुभाष हाजीपुर, सुशील पठानिया , लेक्चरर सुखदेव सिंह, संदीप शर्मा, राज कुमार, रणवीर सिंह, प्रभजोत सिंह आदि कर्मचारी नेता मौजूद थे।