होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। किक बाक्सिंग कोच शीना बेदी के स्टूडेंट रितिक कलसी ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते की है तथा उसका चयन पाकिस्तान में पाकिस्तान मिक्सड मार्शल आर्टस फैडरेशन की तरफ से करवाई जाने वाली विश्व स्तरीय प्रतियोगिता में हुआ है तथा रितिक 22 अक्टूबर को पाकिस्तान के लिए रवाना होगा।
उसने बताया कि वह कोच शीना बेदी के पास शांति नगर स्थित अकादमी में प्रैक्टिस करता है और उनका लक्ष्य है कि वह पाकिस्तान में जीत हासिल करके शहर, जिले, पंजाब व देश का नाम रोशन करेगा। उसने बताया कि 27 अक्टूबर को उसका मुकाबला होगा तथा उसका मुकाबला पाकिस्तान के साथ होगा। उसे जहां कोच शीना बेदी ने शुभकामनाएं दी हैं वहीं उसके पिता रघुवीर सिंह व माता संतोष रानी ने भी उसे प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करते हुए जीत का आशीर्वाद दिया।