होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल अज्जोवाल में दीपावली का त्यौहार स्कूल इंचार्ज लेक्चरर शरणदीप कौर की अध्यक्षता में स्टाफ सदस्यों को पौधे वितरित करके तथा रंगोली बनाकर धूमधाम से मनाया गया| इस मौके पर बच्चों ने भी तरह-तरह से अपनी कक्षाओं को सजाया तथा सीनियर क्लासों के विद्यार्थियों ने बिजनेस ब्लास्टर से संबंधित स्टाल भी लगाए |
इस दौरान लेक्चरर संदीप कुमार सूद ने कहा कि हमें अपने दिन त्यौहार पौधा रोपण करके मनाने चाहिए क्योंकि पर्यावरण की सम्भाल करना हमारा कर्तव्य है| उन्होंने कहा कि पौधे हमसे कुछ लेते नहीं है बल्कि जीवन भर हमें कुछ ना कुछ देते रहते हैं |इंसान और पौधों का संबंध सारी उम्र बना रहता है |उन्होंने कहा कि भारत त्योहारों का देश है| इसलिए अगर हम सभी त्योहारों को हरियाली के साथ जोड़कर मनाए तो वातावरण को शुद्ध रखा जा सकता है |उन्होंने कहा कि ग्रीन दीपावली केवल कागजों तक ही सीमत नहीं रहनी चाहिए|
शिक्षक वर्ग होने के नाते हमारा यह फर्ज बनता है कि हम बच्चों को भी ग्रीन दिवाली के साथ जोड़े|उन्होंने कहा कि हमें अपने जीवन में जहां तक संभव हो सके दूसरों की मदद करनी चाहिए ताकि हम सबके जीवन में रोशनी फैल सके| उन्होंने अपने साथी अध्यापकों से अपील की कि वह जितने भी पौधे लगाए उनकी देखभाल जरूर करें ताकि वह बड़े होकर पेड़ का रूप धारण कर सके |इस मौके पर सुकृति कश्यप, अर्चना, काजल ,शांति देवी, रणजीत कौर , किशोर लाल, मनजीत कौर,परमजीत सिंह,राजिंदर पाल सिंह,अमनदीप कौर,चरणजीत सिंह आदि भी उपस्थित थे|