होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण को सुचारू तरीके से करवाने के लिए जिला शिक्षा ब सिखलाई संस्था अजजोवाल में स्थानीय जांचकर्ताओं( फील्ड इनविजिलेटर्स)की तीन दिवसीय वर्कशॉप आयोजित की गई। 6 नवंबर से 8 नवंबर तक करवाई गई वर्कशाप के दौरान जिला शिक्षा व सिखलाई संस्था की प्रिंसिपल अनुपम शर्मा ने बताया कि इस वर्कशाप का उद्देश्य फील्ड इनविजीलेटर्स को इसके संचालन संबंधी जरूरी जानकारी देना था। उन्हें बताया गया कि किस तरह से उन्होंने संबंधित सेंटर का डाटा इकट्ठा करके उसका विश्लेषण करना है। इस दौरान जिला मास्टर सलाहकार अंकुर सूद तथा डॉक्टर रितु कुमरा ने सर्वेक्षण के उद्देश्य तथा विधि के बारे में मुख्य बिंदुओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि उन्हें इस बात का गर्व होना चाहिए कि विभाग ने उन्हें इस काम के लिए चुना है।
उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात का ध्यान रखना होगा कि सर्वेक्षण पूरी ईमानदारी पारदर्शी तरीके से किया जाए। उन्होंने बताया कि इस वर्कशाप के दौरान जिले की शिक्षा लीडरशिप की वचनबद्धता को उजागर करना है। जो प्रभावी शैक्षणिक नीतियों को देखकर शिक्षा की गुणवत्ता में वृद्धि लाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करें। इस मौके पर जिला रिसोर्स कोऑर्डिनेटर अंकुर शर्मा, डॉक्टर शिखा तथा सतवंत कौर ने भी फील्ड इनविजीलेटर्स को महत्वपूर्ण जानकारी दी। इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी’ सेकेंडरी मैडम ललिता अरोड़ा ने फील्ड इनविजिलेटरस को कहा कि वह विद्यार्थियों के साथ मित्रता पूर्ण व्यवहार करे। अगर उन्हें कोई मुश्किल आती है तो उसका समाधान करने में मदद कर।