हिन्दू धर्म के नाम पर तथाकथित संस्थाएं चलाने वालों के खिलाफ छेड़ी जाएगी मुहिम: लक्की ठाकुर

hindu sangathan news

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। शहर में हिन्दू संगठनों के नाम पर संस्थाओं का गठन करके कालाधंधा करने वालों को सबक सिखाने के लिए जल्द ही ठोस कदम उठाए जाएंगे ताकि सनातन धर्म की आड़ में कोई भी संस्था गलत काम न कर सके, जिससे लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हों। उक्त बात श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के जिला अध्यक्ष लक्की ठाकुर ने इस संबंध में अलग-अलग संस्थाओं के प्रतिनिधियों की बैठक को संबोधित करते हुए कही। लक्की ठाकुर ने कहा कि देखने में आ रहा है कि कई लोग सनातन धर्म व हिन्दू संगठनों के नाम पर संस्थाएं बनाकर अपने 2 नंबर के कार्यों को प्रफुल्लित करने में लगे हैं तथा जरा-जरा सी बात पर धरना प्रदर्शन की धमकियां देकर पुलिस व प्रशासन पर भी दवाब बनाने का हथकंड़े अपनाते रहते हैं।

Advertisements

इतना ही नहीं ऐसी तथाकथित संस्थाओं द्वारा धर्म के प्रचार व समाज के लिए कार्य करने के स्थान पर उनका एक ही काम है कि थाने व कचहरी में राजीनामे के नाम पर पैसे ऐंठना, जमीनों पर कब्जा करवाना व छुड़वाना तथा इससे जुड़े कई ऐसे काम हैं जो संगठनों को किसी भी तरह से शोभा नहीं देते। इसलिए ऐसे लोगों पर नकेल कसना हमारा समाज का भी फर्ज बनता है और इसके लिए समस्त हिन्दू संगठनों को एकमंच पर लाने तथा ऐसे तथाकथित संस्था चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए प्रयास किए जाएंगे ताकि हिन्दू समाज से जुड़ी संस्थाओं के प्रति जनता का विश्वास बना रहे और धर्म के कार्य को आगे बढ़ाया जा सके। इस मौके पर राकेश चावला, मट्टू शर्मा, मोंटी ठाकुर, परवीन नोना, ओंकार सिंह काहरी सरपंच, अभी वालिया, सुमित अरोड़ा, राजेश सूरी आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here