समय पर और पूरा वेतन न मिलने के विरोध में सीवरमैन कर्मियों ने दिया धरना

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। नगर निगम होशियारपुर के सीवरमैन जब अपने वेतन का पता लगाने कार्यालय पहुंचे तो उन्हें पता चला कि वेतन 25-26 अप्रैल को मिलेगा। इस बात का पता चलतो ही कर्मियों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने निगम में धरना लगाकर रोष व्यक्त करना शुरु कर दिया। इसकी जानकारी मिलते ही म्युनिसिपल एक्शन कमेटी पंजाब के महासचिव कुलवंत सिंह सैनी भी निगम पहुंच गए और उन्होंने सफाई मजदूर यूनियन के प्रधान राजेश राजा एवं एक्शन कमेटी के प्रधान जोगिंदर सैनी को भी मौके पर बुला लिया। इसके पश्चात वे मुलाजिमों के साथ धरने में बैठ गए और सरकार की मुलाजिम विरोधी नीतियों को जमकर कोसा। इस मौके पर कुलवंत सिंह सैनी ने बताया कि सरकार द्वारा जो पत्र निकाला गया है वो उसमें 4 कैटागिरि बनाई गई है। जिसमें क्लास-डी को 8423.50 रुपये देने हैं, जबकि नगर निगम 7200 रुपये दे रही है। उन्होंने बताया कि धरने के दौरान सहायक कमिशनर परमजीत सिंह ने कर्मियों के साथ बात की और उन्होंने विश्वास दिलाया कि मुलाजिमों को वेतन 7 तारीख से पहले तथा पंजाब सरकार के पत्र के तहत दी जाएगी। जिसके बाद मुलाजिमों ने धरना खोला।

Advertisements

कुलवंत सैनी की अगुवाई में कर्मियों ने नगर निगम और सरकार को जमकर कोसा, सहायक कमिशनर के आश्वासन के बाद धरने से उठे

कुलवंत सिंह सैनी ने चेतावनी दी कि अगर नगर निगम ने कर्मियों के साथ धक्का करने का प्रयास किया तो कर्मी अधिकारियों का कार्यालयों से निकलना दूभर कर देंगे। इस अवसर पर उपाध्यक्ष जयगोपाल, अमित गिल, सन्नी लाहौरिया, मंगा, दीपक हंस, मंगा हंस, अश्विनी लड्डू, इंद्रजीत सिंह, राकेश, बिन्नी, संजीव, लाल चंद, जयपाल सहित बड़ी संख्या में कर्मियों ने धरने में भाग लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here