सफलता: नीट परीक्षा में शानदार रहा हिज़ कोचिंग सैंटर होशियारपुर का परिणाम

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। होशियारपुर के प्रसिद्ध कोचिंग सैंटर हिज़ कोचिंग सैंटर के विद्यार्थियों ने नीट की परीक्षा में अपना परचम फहराते हुए 49 विद्यार्थियों ने एम.बी.बी.एस व अन्य क्षेत्रों में दाख़िला पाने की जगह पक्की कर ली है। इस शानदार उपलब्धि से स्कूल के एम.डी. डॉक्टर आशीष सरीन काफ़ी खुश दिखे और उन्होंने इसे विद्यार्थियों व स्टाफ़ की सख्त मेहनत का फल बताया। उन्होंने बताया कि इन छात्रों में ज्येष्ठा बंसल ने 541 अंक, राहत ने 533, दीक्षा कौल ने 445 और अरिहंत ने 435 अंक हासिल कर अपना स्थान बनाया व अन्य छात्रों ने भी अच्छे अंक प्राप्त किए। इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए हिज़ कोचिंग सेंटर (नीट विंग) डायरेक्टर प्रोफेसर दलजीत सिंह व प्रोफेसर के. गणेशन ने कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है कि बच्चों ने उनका एक बार फिर से नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि सैंटर में बच्चों को इस प्रकार पढ़ाया जाता है कि वह तनाव मुक्त होकर पूरे आत्मविश्वास से परीक्षा दें और अपने उज्ज्वल भविष्य के लिए अच्छा स्थान हासिल करें।

Advertisements

सभी सफल छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता के आशीर्वाद के साथ-साथ अपने अध्यापकों को देते हुए कहा कि उन्हें एक ही मूलमंत्र दिया गया था कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता और सिर्फ कड़ी मेहनत व अध्यापकों का मार्गदर्शन व निर्देश ही कामयाबी दिलवा सकता है। विद्यार्थियों ने कहा है कि डॉ. आशीष सरीन व अन्य टीम ने उन्हें जो मेहनत करवाई है, उसी के बल पर आज वह इतने अंक प्राप्त करने में सफल हुए हैं।

छात्रों और अभिभावकों को बधाई देते हुए डा. आशीष सरीन ने उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here