गांव पंडोरी फंगूड़े: फौजी के घर को चोरों ने दिन-दिहाड़े बनाया निशाना, नकदी और कीमती सामान चुराया

होशियारपुर/शाम चौरासी (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: दीपक। शाम चौरासी के नजदीकी गांव पंडोरी फंगूड़े में एक फौजी के घर से चोरों ने दिन के उजाले में ही चोरी कर इलाके में दहशत फैला दी है। प्राप्त जानकारी मुताबिक गांव पंडोरी फंगूड़े का इक़बाल सिंह जो कि फौज में नौकरी करता है और उसकी पत्नी सुनीता रानी जो के दो बच्चों के साथ घर में रहती है, आज 17 जून को दोपहर अपने पास में ही रहते रिश्तेदार के घर में गई हुई थी। जब वह बाद दोपहर करीब 2 बजे वापस आई तो घर के अंदर का लकड़ी का दरवाजा टूटा हुआ था। दरवाजा टूटा हुआ देख वह घबरा गई और जब उसने अंदर जाकर देखा तो चोरों द्वारा अल्मारी तोड़ी गई थी और सामान बिखरा पड़ा था। इस पर उसने आसपास पड़ोस एवं परिवार के अन्य सदस्यों को बताया। उसने बताया कि चोर उनके घर से 8 हजार रुपये की नकदी, सोने के आभूषण, एस.बी.आई. का ए.टी.एम. कार्ड के अलावा बहुत सारा कीमती सामान चोरी करके ले गए। शामचौरासी चौकी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चोरी की जांच शुरु कर दी थी।

Advertisements

इस अवसर पर जगतार डेनी, गुरप्रीत सिंह, जोगिन्दर कौर, हरनाम सिंह, जागीर सिंह, हरमेश लाल, शीतल राम, पंच दलजीत सिंह और सौरव आदि ने बताया कि गांव में दो दिनों में यह दूसरी चोरही है व दो दिन पहले 15 जून को बाबा बोहड़ की जगह से चोरों ने गल्ला तोड़ का नगदी चोरी कर ली थी। इस तरह ही नजदीकी गांव बरियल में एक जठेरों की जगह से भी चोरों ने गल्ला तोड़ कर नकदी चोरी कर ली थी। थाना बुल्लोवाल और शाम चौरासी के इलाके में अगर बात जाए तो इस इलाके में चोरी और लूटपाट की वारदातों के बढऩे से लोग बुरी तरह से दहशत में हैं। कुछ दिन पहले ही चोरों ने सरकारी स्कूल के मास्टर बलबीर सिंह के घर को निशाना बनाया था। लोगों ने जिला पुलिस प्रमुख से अपील की कि गांवों में रात के साथ-साथ दिन के समय भी गश्त बढ़ाई जाए ताकि लोग खुद को सुरक्षित महसूस कर सकें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here