जेजों दोआबा के मंदिर में आरती के बाद हर रोज होगा राष्ट्रगान, गांव निवासियों की सराहनीय पहल: खन्ना

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अविनाश राय खन्ना ने होशियारपुर के प्रसिद्ध गांव जेजों दोआबा के मंदिर बाबा औगढ़ नाथ जी में सायंकाल की आरती के बाद राष्ट्र गान किए जाने की ऐतिहासिक प्रथा का शुभारंभ करवाया। इस दौरान मंदिर में श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में पहुंचकर आरती एवं संकीर्तन किया और इस उपरांत राष्ट्रगान के सम्मान में खड़े होकर देश प्रेम को प्रकट किया।

Advertisements

अभी तक प्राप्त जानकारी अनुसार जेजों दोआबा देश का तीसरा ऐसा गांव बन गया है जहां पर गांव निवासी रोजाना राष्ट्र गान के सम्मान में खड़े होंगे। इससे पहले तेलंगाना और हरियाणा प्रांत के एक-एक गांव में रोजाना राष्ट्रगान किया जाता है और लोग इसके सम्मान में जहां कहीं भी हों वहीं खड़े होकर देश के प्रति अपने सम्मान को प्रकट करते हैं।

भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने जेजों के औगढ़ नाथ मंदिर में शुरु करवाई ऐतिहासिक प्रथा

इस दौरान आयोजित संक्षिप्त एवं प्रभावशाली कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अविनाश राय खन्ना ने कहा कि देश के तेलंगाना एवं हरियाणा प्रांत के एक गांव में रोजाना राष्ट्र गान किया जाता है, जोकि समस्त देश वासियों के लिए प्रेरणास्रोत है। इस प्रथा से गांव निवासियों में जहां देश के प्रति सम्मान की भावना पैदा होती है वहीं आपसी एकता एवं अखण्ता भी मजबूत होती है। उन्होंने कहा कि जेजों दोआबा गांव जोकि होशियारपुर ही नहीं बल्कि पूरे दोआबा क्षेत्र का महत्वपूर्ण गांव है और अंग्रेजों के समय यहां पर रेल यातायात की सुविधा है। इसके अलावा यह व्यापार का भी मुख्य केन्द्र रहा है। इसलिए इस ऐतिहासिक गांव में यह ऐतिहासिक कदम उठाए जाने हेतु गांव के सरपंच एवं पंच ही नहीं बल्कि पूरा गांव ही प्रशंसा का पात्र है। उन्होंने कहा कि भविष्य में उनका प्रयास रहेगा कि हर गांव में राष्ट्रगान हो और लोग राष्ट्र के सम्मान में खड़े हों। उन्होंने बताया कि मंदिर परिसर में क्योंकि छत के नीचे राष्ट्रगान किया जाना है तो रोजाना आरती एवं संकीर्तन के बाद राष्ट्रगान की धुन बजाई जाएगी। श्री खन्ना ने बताया कि फिलहाल यह कार्य मंदिर में शुरु किया गया है, जिसे बाद में पूरे गांव में लाउड स्पीकर लगाकर किया जाएगा।

इस मौके पर गांव निवासियों ने यह ऐतिहासिक प्रथा गांव के प्रसिद्ध एवं प्राचीन मंदिर बाबा औगढ़ नाथ जी के दरबार से शुरु कर किए जाने का स्वागत किया और इसके लिए प्रेरित करने हेतु अविनाश राय खन्ना का धन्यवाद व्यक्त किया।

इस मौके पर भाजपा जिला प्रधान डा. रमन घई, देहाती मंडल अध्यक्ष एडवोकेट नवजिंदर सिंह बेदी, सरपंच परवीन सोनी कुमार, राम कुमार सैजोवाल, माहिलपुर मंडल प्रधान अमरजीत भिंदा, बाल किशन, रिशू बाली, हरजीत सिंह जंडोली, श्रीमति मीनाक्षी खन्ना, दीपशिखा खन्ना, सरपंच कुलविंदर कौर जेजों, पंच रतन चंद, पंच रमनदीप कौर बैंस, प्रवीण सोनी प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना पंजाब, बामदेव शर्मा, सरपंच इंद्रपाल, सरपंच सुखदेव सिंह, जोगिंदर लाल प्रभाकर, बिमला देवी, राज रानी, शिव नाथ शर्मा, राकेश जैन, मुख्य सेवादार ओम जी, पवनदीप, नवजोत सिंह, चौकी प्रभारी सतविंदर सिंह, चंद जैन, कीमती लाल जैन, अश्विनी खन्ना, नवी सूद, बलविंदर सिंह, वरिंदर कुमार, प्रिंसीपल मैडम सुरीन, सतनाम सिंह एच.पी. गैस एजेंसी जेजो, वरुण कुमार, गुरदीप सिंह, पूजा शर्मा, पंडित विनय गर्ग, ज्ञान कौर, ऊषा रानी, पंडित मोहन, ज्योति भूषण सूद, सुभाष चंद, अवतार सिंह, जसपाल कौर, जसविंदर कौर, आशिया खातून, फरोजा खातून, अनिल शर्मा, धर्मपाल, रमेश जैन, तिलक राज, रितू जैन, रंजना देवी, विनोद कुमारी सहित बड़ी संख्या में गांव निवासियों ने राष्ट्रगान किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here