बरसात के दिनों में साफ सफाई का रखें विशेष ध्यान: पार्षद भाटिया

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। बरसात के दिनों में मच्छर से होने वाली बीमारियों से वार्ड निवासियों को बचाने के उद्देश्य से पार्षद बिट्टू भाटिया की तरफ से अपने वार्ड 42 में फागिंग करवाई गई। इस मौके पर पार्षद सुरेश भाटिया बिट्टू ने बताया कि इस मुहिम के तहत वार्ड के मोहल्ला तुलसी नगर एवं शास्त्री नगर में फागिंग करवाई गई है और जल्द ही सारा वार्ड कवर कर लिया जाएगा।

Advertisements

उन्होंने बताया कि बरसात के दिनों में मच्छर के काटने से कई प्रकार के रोग उत्पन्न होते हैं, जिनसे बचाव के लिए अग्रिम प्रयास किए जाने बेहद जरुरी हैं। अब जबकि बरसात के दिन शुरु हो चुके हैं तो ऐसे में हमारी जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है कि हम बीमारी रहित वातावरण बनाने के लिए प्रयासरत रहें। उन्होंने मोहल्ला निवासियों से अपील की कि वे मच्छर पनपने वाली संभावित जगहों को साफ रखें और बरसात का पानी पुराने बर्तन, टायर आदि में जमा न होने दें।

इस मौके पर नंद लाल, मदन बाली, राजेश राजू, रोहित भाटिया, गुरमेल सिंह, चमन सिंह सहित अन्य मोहल्ला निवासी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here