गांव डंडोह: उभरते कलाकार सन्नी का सम्मान, गीतों व फिल्मों में दिखा रहा है कला के जौहर

होशियारपुर/हरियाना (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: प्रीति पराशर। कंडी क्षेत्र के गांव डंडोह के उभरते कलाकार सन्नी डंडोह को पंजाबी गीत व फिल्मों में अपनी अदाकारी के लिए मिल रही लोकप्रियता के उपलक्ष्य में ग्राम पंचायत डंडोह तथा श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना जिला होशियारपुर के द्वारा कस्बा हरियाना में समागम के दौरान भव्य स्वागत करने के उपरांत सम्मानित किया गया। जिसमें मङ्क्षहद्र कौर सरपंच डंडोह, लक्की ठाकुर जिलाध्यक्ष करणी सेना, सुदर्शन बिट्टू अध्यक्ष जनौड़ी, प्रभात ठाकुर, अशोक राजपूत मीडिया इंचार्ज, ठाकुर रणजीत राणा सीनियर कंडी अध्यक्ष, दीपक गुलेरिया सर्कल हरियाना अध्यक्ष ने विशेष रूप से शिरकत की। इस मौके पर लक्की ठाकुर ने कहा कि हर एक इंसान के अंदर का खजाना छुपा होता है, जिसे लग्न और मेहनत के माध्यम से उजागर किया जा सकता है।

Advertisements

उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी को भी नशों की ओर ध्यान न देकर अपनी कला और स्वास्थय की ओर ध्यान देना चाहिए। सरपंच मङ्क्षहद्र कौर ने गर्व महसूस करते हुए कहा कि छोटी सी उम्र में ही कामयाबी हासिल करके सन्नी डंडोह ने यह साबित कर दिया है कि परिश्रम से कुछ भी हासिल किया जा सकता है। मलेशिया की धरती पर पंजाबी मां बोली के माध्यम से अपनी कला का लोहा मनवा कर वापिस भारत पहुंचे सन्नी डंडोह ने कहा कि वह तीन पंजाबी फिल्मों और कई पंजाबी गीतों में काम कर चुके है। वह पंजाबी गायक जैजी बी, बब्बू मान, अमृत मान, फिरोज खान, गुग्गु गिल्ल, धीरा गिल्ल, बीट गुरू, अमर बुट्टर व अन्य कई कलाकारों के साथ कर रहे है। इस अवसर पर विक्रम राजपूत, अंकुश ठाकुर, विकास कुमार, अनिल कुमार, धर्मेंद्र ठाकुर, सोनू व अन्य उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here