पार्षद सुदर्शन धीर ने डा. राज कुमार वेरका से की भेंट, पंजाब के मुद्दों पर की चर्चा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। होशियारपुर के वार्ड नंबर 37 से पार्षद एवं पंजाब व्यापार मंडल के महासचिव सुदर्शन धीर ने पंजाबह प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं हल्का वेरका (अमृतसर) से विधायक डा. राज कुमार पूर्व उपचेयरमैन एस.सी./एस.टी. कमिशन, भारत सरकार से भेंट की और पंजाब के मौजादू मुद्दों पर चर्चा की। इस अवसर पर पार्षद सुदर्शन धीर ने कहा कि पंजाब सरकार ने नशा मुक्त पंजाब बनाने के लिए जो कदम उठाए हैं उनके सकारात्मक परिणाम आने शुरु हो चुके हैं तथा आज नौजवान जागरुक होकर नशों से दूर हो रहे हैं। इसके साथ ही रोजगार उतर्सन के लिए इंडस्ट्री का विकास एवं और अन्य प्रकल्प चलाया जाना भविष्य के लिए मील का पत्थर साबित होंगे।

Advertisements

पार्टी कार्यकर्ताओं की अनदेखी नहीं होने दी जाएगी: विधायक राज कुमार वेरका

पार्षद धीर ने श्री वेरका को बताया कि पंजाब की पिछली सरकार ने जो गलती की उससे पंजाब कई साल पीछे खिस्क गया है और कांग्रेस का प्रत्येक वर्कर इस गैप को भरने के लिए सरकार के निर्देशों के तहत कार्यरत है। उन्होंने मांग की कि पार्टी की मजबूती एवं पंजाब के विकास में कार्यरत पार्टी कार्यकर्ताओं का मान-सम्मान कायम रखा जाए तथा यह सुनिश्चित बनाया जाए कि पार्टी हित में काम करने वाले वर्करों की अनदेखी न हो। इस दौरान उन्होंने कुछ अन्य गंभीर मुद्दों पर भी चर्चा की। इस मौके पर पार्षद धीर द्वारा दिए गए सुझावों पर अपनी सहमति व्यक्त करते हुए विधायक डा. राज कुमार वेरका ने कहा कि कोई भी पार्टी वर्करों के दम पर ही आगे बढ़ती है तथा वर्तमान समय में कांग्रेस प्रदेश में सरकार बनाने में कामयाब हो सकी, इसमें पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता की मेहनत को कभी अनदेखा नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनावों में भी पार्टी अपने कार्यकर्ताओं के दम पर ही जीत हासिल करेगी तथा पार्टी भी अपने कार्यकर्ताओं को आगे रखेगी। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं की अनदेखी करने वाले नेताओं पर नजर रखी जाएगी और पार्टी स्तर पर यह व्यवस्था यकीनी बनाई जाएगी कि कार्यकर्ताओं का मान-सम्मान कायम रहे। इस मौके पर बलराम कुमार एवं एच.के. गुमेर आदि भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here