कोका-कोला फैक्ट्री का विरोध: काम बंद न हुआ तो संघर्ष तेज करने की चेतावनी, मालिक का फूंका पुतला

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। जहानखेलां-महिलांवाली में लग रही कोका कोला फैक्ट्री के खिलाफ लोगों का रोष बढ़ता जा रहा है। पंजाब एवं पंजाब के पानी को बचाने के लिए जागरुक सस्थाएं खुलकर फैक्ट्री के विरोध में आने लगी हैं। भले ही फैक्ट्री का काम बहुत तेजी के साथ चल रहा है, मगर इसे बंद करवाने को लेकर आवाज़ बुलंद की जा रही है तथा इसी कड़ी के तहत सफल गुरु संस्था के आह्वान पर विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में एकजुट एवं एकत्रित होकर फैक्ट्री मालिक का पुतला फूंका और जोरदार प्रदर्शन किया। सफल गुरु संस्था द्वारा पानी को बचाने के लिए शुरु की गई मुहिम के तहत किए गए प्रदर्शन में शामिल लोगों ने कहा कि यह फैक्ट्री भविष्य में यहां के लिए काल साबित होगी तथा वर्तमान में इसके लोभ के चलते भविष्य को बर्बाद होने नहीं दिया जाएगा तथा फैक्ट्री को हल हाल में बंद करवाया जाएगा।

Advertisements

इस दौरान स्वदेशी जागरण मंच, अंबेडकर सेना, नई सोच तथा शहर एवं गांवों से बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों ने इसका विरोध जताया। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि अगर फैक्ट्री का काम बंद न हुआ तो संघर्ष विकराल रुप धारण कर जाएगा, जिसकी सारी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। इसलिए प्रशासन को चाहिए कि वे फैक्ट्री के काम को तुरंत बंद करवाए। इस दौरान सभी ने एकसुर में कहा कि वे धरती के ऊपरी ही नहीं बल्कि धरती के नीचे के पानी को बचाने के लिए किसी भी कुर्बानी के लिए तैयार हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here