आधुनिक लाइब्रेरी के निर्माण हेतु सांपला ने भगवान वाल्मीकि सभा को भेंट किया 5 लाख का चैक

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। होशियारपुर में अति आधुनिक लाइब्रेरी बनाने के लिए केन्द्रीय राज्य मंत्री विजय सांपला ने भगवान वाल्मीकि सभा होशियारपुर को 5 लाख रुपये का चैक भेंट किया। इस मौके पर श्री सांपला ने कहा कि लाइब्रेरी एक ऐसा स्थान होता है जहां पर एक छत के नीचे ज्ञान का भंडार मौजूद रहता है तथा उन्हें विश्वास है कि सभा अध्यात्मिक एवं सामान्य ज्ञान को जन-जन तक पहुंचाने के लिए जो कार्य कर रही है भविष्य में उसके सकारात्मक परिणाम निकलेंगे।

Advertisements

उन्होंने सभा को आश्वस्त किया कि लाइब्रेरी के निर्माण के लिए भविष्य में भी उनसे जो भी सहयोग बन पाएगा जरुर करेंगे। इस अवसर पर पार्षद मोहन लाल पहलवान ने सभा की तरफ से श्री सांपला का आभार व्यक्त किया और कहा कि अति आधुनिक लाइब्रेरी समय की मांग है तथा इससे समाज व बच्चों को काफी लाभ मिलेगा। इस मौके पर एडवोकेट डी.एस. बागी, एस.एम. सिद्धू व अन्य सभा सदस्य मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here