कान्सेप्ट क्लासेस के 4 छात्रों का जे.ई.ई. में 90 परसेंटाईल

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। मिनि सचिवालय स्थित कोचिंग अकादमी कान्सेप्ट क्लासेस ने जनवरी से हुए जे.ई.ई. मेन परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 10 से अधिक छात्रों ने 80 परसेंटाईल, जिनमें से अशिमा कपूर ने 92.17, अनुश्री जैन ने 91.73, देवांश ठाकुर 91.34, व्यास्तव कपूर 90.06 परसेंटाईल लेकर अकादमी में टॉप स्थान हासिल किया। इसी क्रम में सुनिधि, जसप्रीत, समीक्षा, चंदन, पार्थ ठाकुर ने भी अपना बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अकादमी का नाम रौशन किया।

Advertisements

– कुल 10 छात्रों का प्रदर्शन 80 परसेंटाईल से ऊपर

ज्ञात रहे इस बार जे.ई.ई. मेनस की परीक्षा दो चरणों में होना तय हुआ है जिसके तहत पहला चरण जनवरी व दूसरा अप्रैस में होगा तथा दोनों चरणों का जो बैस्ट रिज्लट होगा वही मान्य होगा।

अकादमी में इस बेहतरीन प्रदर्शन के लेकर काफी उत्साह रहा तथा डायरैक्टर प्रो. राजीव ठाकुर व नवल राणा ने परिणामों पर संतोष जाहिर करते हुए अगले चरण में काफी छात्रों के 90 परसेंटाईल से अधिक स्कोर करने की संभावना जताई तथा बताया कि नॉन मैडिकल का क्रैश कोर्स 18 मार्च से शुरू होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here