8 मार्च व 23 मार्च को विशेष कार्यक्रम करवाएगी विद्यार्थी परिषद

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: मुक्ता वालिया। अखिल भारतीय परिषद होशियारपुर की तरफ से नगर बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में मुख्य रूप से आगामी कार्यक्रमों के बारे में चर्चा की गई। इस बैठक की अध्यक्षता जिला संयोजक रिशभ बीटन ने की। इस दौरान रिशभ बीटन ने बताया कि विद्यार्थी परिषद होशियारपुर में 8 मार्च को महिला दिवस और 23 मार्च शहीद-ए-आजम भगत सिंह दिवस पर बड़े कार्यक्रमों का आयोजन करेंगे। इन कार्यक्रमों के दौरान महाविद्यालय विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों को शहीद-ए-आजम भगत सिंह जी की सोच पर चलने के लिए प्रेरित किया तथा तहसील स्तर पर नई जिम्मेदारियां सौंपी जाएंगी।

Advertisements

इस बैठक के दौरान रघुुराज गुलेरिया को गढ़दीवाल का तहसील संयोजक बनाया गया व मुकुल भोला को माहिलपुर का संयोजक नियुक्त किया गया। इसके साथ ही कैंपस स्तर पर कनव को एस.डी. कॉलेज प्रमुख लगाया गया है। इस बैठक में मुख्य तौर पर विभाग संगठन मंत्री दिनेश वर्मा उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी परिषद समाज का जिम्मेदार छात्र संगठन है। उन्होंने बताया कि छात्रहित सामाजिक गतिविधियों के लिए हमेशा से कार्यबद्ध रहा है, और उन्होंने नए दायित्वों के लिए सभी को शुभकामनाएं दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here