रोटरी क्लब मेन ने रेलवे मंडी स्कूल के खिलाडिय़ों को किया सम्मानित

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: मुक्ता वालिया। रोटरी क्लब होशियारपुर मेन द्वारा सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल (कन्या) रेलवे मंडी होशियारपुर में एक समारोह आयोजित किया गया। जिसमें जिला 3070 के गवर्नर रोटेरियन ब्रिजेश सिंगल मुख्यातिथि के तौर पर शामिल हुए। इस दौरान प्रिंसिपल ललिता रानी अरोड़ा, पूर्व गवर्नर जी.एस.बावा व अरूण जैन भी उपस्थित हुए। रोटरी क्लब द्वारा रेलवे मंडी स्कूल के 6 विद्यार्थियों को जिन्होंने राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर खेलों में प्राप्तियां हासिल की हैं, उन्हें सम्मानित किया गया।

Advertisements

जिनमें से 7वीं कक्षा की संजना पुत्री सुरजीत राम ने राज्य स्तर पर जूडो में स्वर्ण व राष्ट्रीय खेलों में कांस्य, 8वीं कत्रा की हरमनपाल पुत्री सुरजीत राम ने राज्य स्तरीय खेलों में स्वर्ण के साथ ही नैशनल खेलों में भी भाग ले चुकी है। 11वीं कक्षा की सविता पुत्री भगवान दास जोकि बास्केटबाल खिलाड़ी है, ने राज्य व राष्ट्रीय स्तरीय खेलों में भाग लिया है। 12वीं कक्षा की भाविका पुत्री राज कुमार जोकि क्रिकेट खेल में राज्य तथा राष्ट्रीय स्तर की प्रतिभागी है। दीपिका जोशी पुत्री सोहन लाल (कराटे खिलाड़ी) ने एशियन गेम्ज़ में कांस्य जीत नैशनल स्तर पर भाग लेने जा रही है। दिव्यांशी (कराटे) राज्य स्तर पर स्वर्ण पदक जीत आसाम में आयोजित होने वाली नैशनल खेलों में भाग लेने जा रही है।

इस दौरान प्रमाण पत्र व मोमेंटों दे कर रोटरी क्लब द्वारा विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर गवर्नर ब्रिजेश सिंगल ने बताया कि रोटरी क्लब हमेशा प्रतिभा भानी खिलाड़ीयों का सम्मान करती आई है तथा करती रहेगी। स्कूल प्रिंसीपल ने आए हुए अतिथियों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर रोटरी क्लब की तरफ से प्रधान रोटेरियन महिंदर सिंह, जी.एस बावा, अरूण जैन, रोटेरियन योगेश चंद्र, राजिंदर कुमार मोदगिल, अशोक जैन, वरिंदर चोपड़ा, रवि जैन, जसविंदर बावा, चतुर्भुज जोशी, स्कूल स्टॉफ अपराजिता कपूर, जोगिंदर कौर, शीला रानी, निर्मल, मधू, सुनीता चौधरी एवं पुनीत उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here