मास्टर माइंड इंस्टीट्यूट के उतीर्ण विद्यार्थियों को किया सम्मानित

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। मास्टर माइंड इंस्टिट्यूट बहादुरपुर शाखा में 2018-19 में उतीर्ण हुए विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इस दौरान डायरेक्टर मनी गोगिया ने बताया कि पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष बढिय़ा रिजल्ट आया है। उन्होंने कहा अगर ऐसा लगने लगे कि लक्ष्य हासिल नही होगा तो लक्ष्य नही बल्कि अपने प्रयासों को बदलना चाहिए। इस दौरान मैडम शिवानी ने बताया कि 8वीं कक्षा की खुशी ने 93 प्रतिशत व रितिका ने 92 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।वहीं प्राइमरी कक्षा की हीना प्रथम रही।

Advertisements

इस विशेष मौके पर सुनीता गोगिया ने प्रथम आए विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया तथा शुभकामनाएं दी। अंत में मनी गोगिया ने बताया कि 8वीं कक्षा की रितिका ने गणित विषय मे 100 अंक प्राप्त किए। इस मौके पर मनी गोगिया ने सभी बच्चों को बधाई दी तथा उन्हें इसी तरह आगे भी मेहनत करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने बताया मिडिल कक्षाओं तक का बैच 8 अप्रैल तथा छठी से नोवी का बैच 4 अप्रैल से शुरू हो रहा है। इस अवसर पर मनी गोगिया, सुनीता गोगिया, मैडम शिवानी तथा स्कूल विद्यार्थी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here