सेंट सोल्जर के छात्रों ने मिलकर मनाया येलो-डे

माहिलपुर (द स्टैलर न्यूज़)। सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल माहिलपुर में येलो-डे मनाया गया। प्रिंसिपल सुखजिंदर कौर के नेतृत्व में मनाए गए इस दिवस का मुख्य उद्देश्य छात्रों को पीले रंग का महत्व तथा बैसाखी के संबंध में जानकारी देना था। इस दिवस की खास बात यह रही कि सभी छात्र पीले रंग के वस्त्र पहन कर स्कूल पहुंचे हुए थे।

Advertisements

उनको खेतों में ले जाकर गेहूं की फसल के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर प्रिंसिपल सुखजिंदर कौर ने बताया कि पीला रंग खुशी का प्रतीक है। इसके अलावा पंजाब के लोगों के लिए त्यौहार बैसाखी का बहुत महत्व है। 1699 में इसी दिन गुरू गोबिंद सिंह जी ने खालसा पंथ की स्थापना की थी। बैसाखी तक गेहूं की फसल भी काटने के लिए तैयार हो जाती है।

इसलिए लोगों में एक अलग ही उत्साह होता है। उन्होंने छात्रों को बैसाखी की बधाई देते हुए सभी त्योहार मिलकर मनाने के लिए प्रेरित किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यापिका मनिंद्र कौर, मिस मीरा, रेनू शर्मा, मंजू, रोज़ी, मिस रेनू तथा मिस गगन का विशेष योगदान रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here