संजीव अरोड़ा को फिर मिली भाविप के प्रांतीय कनवीनर की जिम्मेदारी

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। भारत विकास परिषद के पूर्व प्रधान व प्रमुख समाज सेवी संजीव अरोड़ा को पंजाब प्रांत की तरफ से पुन: परिषद के प्रांतीय कनवीनर (आई केयर एवं आई डोनेशन, पंजाब पश्चिम) की जिम्मेदारी सौंपी गई है। प्रांतीय टीम जिसमें अध्यक्ष नीलम गुप्ता, महासचिव अरुण पुरी व कोषाध्यक्ष गोपाल कृष्ण अरोड़ा द्वारा संजीव अरोड़ा के पिछले दो साल के कार्यकाल में किए गए कार्यों एवं पहले भी प्रांतीय कनवीनर के तौर पर प्रदान की गई सेवाओं का मूल्यंकन करने उपरांत उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी। अध्यक्ष नीलम गुप्ता ने कहा कि संजीव अरोड़ा ने जन सेवा को अपना लक्ष्य बनाया हुआ है और ऐसे सदस्यों के कारण ही आज परिषद अपने पांचों सूत्रों के माध्यम से अपने लक्ष्य प्राप्त कर रही है।

Advertisements

जिम्मेदारी मिलने उपरांत संजीव अरोड़ा ने प्रदेश कमेटी का आभार व्यक्त करते हुए विश्वास दिलाया कि वह पहले की तरह ही परिषद एवं जनता की सेवा करता रहूंगा। उन्होंने कहा कि परिषद ने जन सेवा की जो क्रांति शुरु की है उसका लाभ आज समाज के जरुरतमंदों तक पहुंचाने में परिषद के प्रत्येक सदस्य का बहुमूल्य योगदान है। उन्होंने कहा कि नेत्रदान के कार्यों के पहले भी जागरुकता लहर के रुप में प्रकल्प चलाकर किया गया था तथा अब जबकि उन्हें पुन: यह जिम्मेदारी सौंपी गई है तो वह इसके प्रति लोगों को और भी जागरुक करने हेतु कार्यक्रम आयोजित करवाएंगे ताकि मरणोपरांत इन आंखों से भगवान द्वारा बनाई सुन्दर कायनात को कोई जरुरतमंद देख सके तथा इसके माध्यम से ही देश से अंधेपन का शिकार लोगों को लाभ पहुंचाया जा सकता है। संजीव अरोड़ा ने प्रदेश कमेटी को विश्वास दिलाया कि होशियारपुर में इसे लोकलहर बनाने के लिए समस्त सदस्यों का सहयोग लिया जाएगा और इसके प्रति शिक्षण संस्थाओं के साथ-साथ सार्वजनिक रुप से भी प्रकल्प चलाए जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here