प्रतिभावान कलाकारों को मंच प्रदान करेगी इंडियन कल्चरल सोसायटी: गुरदीप सिंह अजीज

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। इंडियन कल्चरल सोसायटी होशियारपुर की तरफ से 11 मई 2019 को एक बैठक की गई। जिस में सोसायटी को और आगे बढ़ाने व भविष्य में होने वाले समागमों के बारे में चर्चा की गई। इस बैठक की अध्यक्षता विश्व प्रसिद्ध संगीत निर्देशक व गजल गायक गुरदीप सिंह अजीज ने की। गुरदीप सिंह अजीज ने कहा कि सोसायटी हमेशा पंजाब की नई पीढ़ी को हमारे सभ्याचार, कला, संगीत व साहित्य के साथ जोडऩे के लिए प्रयत्न करती रहेगी।

Advertisements

उन्होने कहा कि सोसायटी प्रतिभावान कलाकारों को मंच प्रदान करेगी व उन की कला को लोगों के रू बरू करेगी, जिस से उन की प्रतिभा लोगों के सामने उभर कर सामने आए। बैठक में सोसायटी के अन्य सदस्यों ने भी अपने विचार सांझे किए। इस अवसर पर मास्टर कुलविंदर सिंह जंडा, दर्शन सिंह डी.ई.ओ, डा़ धर्मपाल साहिल, रंजीव तलवाड़, जगजीवन जसवाल रेंज अफसर जालंधर, मेजर रघबीर सिंह, डा. अजीत सिंह जब्बल, तरलोक कुमार, जसविंदर सिंह सैनी व मंजीत सिंह भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here