ट्रिपल एम स्कूल: 50 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक लेकर प्राप्त की सफलता

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की तरफ से घोषित किए गए बारहवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में होशियारपुर के विख्यात ट्रिपल एम स्कूल के 50 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक हासिल करके पूरे जिले में अपना डंका मनवाया है। विद्यार्थियों की सफलता ने स्कूल प्रबंधों, अध्यापकों एवं परिजन गौरवांवित हैं। स्कूल की चेयरपर्सन सुदेश रानी कपूर तथा प्रिंसिपल रीना कपूर ने सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उनके अभिभावकों को बधाई दी।

Advertisements

ट्रिपल एम ग्रुप के एम.डी प्रो. मनोज कपूर ने बताया कि साइंस स्ट्रीम में स्कूल की छात्रा कुलविंदर ने 441 अंक लेकर जिलें में पहला स्थान प्राप्त किया तथा अकांक्षा कौशल ने 429 अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान प्राप्त करने में सफलता हासिल की। इसके अलावा मनदीप कौर ने 428, जसकर्ण सिंह ने 426, सोनाली ने 425, कुलजीत सिंह ने 423, जसदीप सिंह ने 422, साक्षी हीर ने 421, अक्षरा व उदयजोत सिंह घुम्मण ने 420 अंक प्राप्त कर सफलता पाई।

प्रो. कपूर ने बताया कि इन विद्यार्थियों के अलावा अभिनंदन मिन्हास, कशिश सैनी, मनीता सैनी, मनराज कौर, गगनदीप सिंह, साहिल सिंह, हरकीरत कौर, हर्षप्रीत सिंह, जसकीरत सिंह, दीपक सिंह, जतिन कालिया, गुरप्रीत सिंह पौर, रिशव शर्मा, गुरसिमरन कौर, गुरलीन कौर, दिलराज सिंह और अशमीन कौर, दपिंदर कौर, गुरप्रीत कश्यप, आंचल, अरमिंदर सांवरा, मीनाक्षी, सुष्मिता, विपुलजीत बद्दण, सुमनदीप कौर, आयूष शर्मा, मनविंदरजीत सिंह, तमन्ना, गुरप्रीत सिंह, सुमित कौर, सौरभ सुधीर, वैशाली, गुरसिमरनजीत सिंह, लवजोशी, तीशा जैन, विक्रमदीप सिंह, किरणदीप सिंह, अर्शदीप कौर, व गुरलीन कौर ने 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक हासिल किए।

विद्यार्थियों की सफलता पर गर्व महसूस करते हुए प्रो. मनोज कपूर, डायरेक्टर प्रो. एस.के. शर्मा, प्रो. ओ.पी. शर्मा व प्रो. जरनैल सिंह ने कहा कि स्कूल के 50 बच्चों ने 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक लेकर स्कूल का नाम रोशन किया और ये बड़े गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी अच्छे अंकों से पास आउट हों और उनका दाखिला देश के सबसे बेहतरीन संस्थाओं में हो यही उनके संस्थान का उद्देश्य है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here